Air Force Day 2021: जानिए IAF से जुड़ी ये कम सुने फैक्ट्स, जानकर रह जाएंगे हैरान

Air Force Day: भारत ने आज तक जितने भी युद्ध लड़े हैं, उन सभी में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है. दुश्मनों से लोहा लेने की बात हो या देशवासियों को आपदा से बचाने की, हमारी एयर फोर्स हमेशा तत्पर रही है और आगे भी रहेगी. मालूम हो, भारतीय वायु सेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी. इसीलिए हम आज के दिन एयर फोर्स डे मनाते हैं. इस साल देश 89वां भारतीय वायुसेना दिवस मना रहा है.

कुछ समय पहले, भारतीय वायु सेना ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. यह बात तब की है जब देश में 5 राफेल लड़ाकू विमानों को औपचारिक रूप से फ्लीट में शामिल कर लिया गया था. रशिया के सुखोई जेट के इंपोर्ट के बाद, राफेल जेट लड़ाकू विमानों का देश का पहला बड़ा अधिग्रहण है.

आज जब देश भारतीय वायु सेना दिवस 2021 मना रहा है, तो हम आपको बताते हैं IAF से जुड़ी कुछ कम सुनी बातें और फैक्ट्स…

1. Indian Air Force ऑपरेशन पूमलाई, ऑपरेशन मेघदूत, ऑपरेशन कैक्टस और ऑपरेशन विजय सहित कई अभियानों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही है.

2. Indian Air Force संयुक्त राष्ट्र (United Nations) द्वारा शुरू किए गए शांति अभियानों (Peacekeeping Missions) में भी हिस्सा लेती है.

3. Indian Air Force का आदर्श वाक्य (IAF Motto) “नभः स्पर्शं दीप्तम्” है, जिसे भगवद गीता के अध्याय 11 से लिया गया है. इसका अर्थ है गर्व के साथ आकाश को छूना.

4. Indian Air Force का हिंडन वायु सेना स्टेशन (Hindon Air Base, Ghaziabad, Uttar Pradesh) एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है. यह दुनिया में भी टॉप-8 में आता है.

5. Indian Air Force दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है. सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन ही हमसे आगे हैं.

6. Indian Air Force ने उत्तराखंड बाढ़ के दौरान बचाव कार्य करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. ‘मिशन राहत’ के तहत वायुसेना ने करीब 20,000 लोगों को एयरलिफ्ट किया था.

7. Indian Air Force की गरुड़ कमांडो फोर्स (The Garud Commando Force) का गठन साल 2004 में हुआ था. इस फोर्स में 2000 जवान हैं. इसका ट्रेनिंग कोर्स 72 हफ्तों का होता है, जो कि भारतीय स्पेशल फोर्सेस के ट्रेनिंग पीरियड में सबसे लंबी है.

8. Indian Air Force में मौजूदा समय में 10 महिला लड़ाकू पायलट और 18 महिला नाविक भारतीय वायु सेना हैं. वहीं, महिला अधिकारियों की कुल संख्या 1,875 है. IAF के राफेल फ्लीट में एक महिला फाइटर पायलट भी हैं. 

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment