लव जिहाद का मामला
पाथाखेडा पुलिस व्दारा दुष्कर्म के दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
सारनी।लव जिहाद वाले मामले में पाथाखेड़ा पुलिस के माध्यम से दुष्कर्म के दो और आरोपियों को गिरफ्तार करके सोमवार को न्यायालय में भेजा गया है। लव जिहाद का मामला होने की वजह से यह मामला प्रदेश स्तर पर पहुंच गया है। हिंदू संगठनों के माध्यम से शनिवार को विशाल जुलूस निकालकर आरोपियों को फांसी देने के अलावा उनके आवासों को ध्वस्त किए जाने की मांग भी की गई थी। बताया जाता है कि 23 अगस्त को पीडिता द्वारा थाना सारनी पर शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज करवायी गई थी।पीडिता व्दारा प्राथमिक तौर पर अपनी रिपोर्ट में एक आरोपी व्दारा दुष्कर्म करने की बात कही गई जिस अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर पाथाखेडा पुलिस व्दारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दो घण्टे के भीतर आरोपी शाहिद मलिक पिता सिराज मलिक को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर त्वरीत कार्यवाही कर जेल भेजा गया था। दुष्कर्म के मामले में दो और आरोपियों के शामिल होने की जानकारी पुलिस के संज्ञान में आते ही पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी वशज श्रीवास्तव ने अपनी सूझबूझ का परिचय देकर दोनों आरोपियों को नामजद करने के बाद पूनःअपना मुखबीर तंत्र सक्रिय कर मामले में फरार दो व्यक्तियों को मुखबीर सूचना पर गिरफ्तार
किया गया है। दुष्कर्म में शामिल दोनों आरोपियों में मोहम्मद तोफिक अंसारी पिता तस्लीम असांरी उम्र 22 साल नि. गांधी नगर पाथाखेडा, दानिश मलिक पिता तोफिक अंसारी उम्र 23 साल नि.गांधी नगर, पाथाखेडा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करने का कार्य किया गया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है।
इनका कहना है
दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 69,115(2),87,142,70(1),309(4) व मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 5 के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।
वंशज श्रीवास्तव पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी