टाइगर अभी जिंदा है
21 माह के बाद कांग्रेस के पार्षदों ने परिषद में किया विरोध
नगर पालिका के सभागृह में 2 घंटे से अधिक समय तक धरना प्रदर्शन किया गया
सारनी।नगर पालिका परिषद सारनी में शुक्रवार को परिषद की बैठक बुलाई गई थी और परिषद की बैठक में कथित तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष के माध्यम से कांग्रेस के पार्षद को अपशब्द कहे जाने का मामला तुल पकड़ लिया था कांग्रेस के सभी पार्षदों के माध्यम से नगर पालिका परिषद सारनी के डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के समक्ष लगभग 2 घंटे तक नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी के अलावा सत्ता पक्ष के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपनी व्यथा को व्यक्त करने का कार्य कांग्रेस के पदाधिकारी के माध्यम से किया गया है। कांग्रेस के पार्षदों का कहना है कि हर दो माह में परिषद की बैठक बुलाई जानी चाहिए थी लेकिन 4 माह के बाद परिषद की बैठक बुलाई गई और इस परिषद की बैठक में कांग्रेस के वार्ड क्रमांक 25 के पार्षद आकाश कुमार पंद्रम के माध्यम से उनके वार्ड में विकास कार्य के संबंध में जैसे ही बोले का कार्य शुरू किया कि वैसे ही नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे के माध्यम से आक्रोशित होकर उन्हें अपशब्द कहा गया इसके विरोध में लगभग 21 माह के बाद नगर पालिका परिषद सारनी में प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वाह कांग्रेस के पार्षदों के माध्यम से किया गया है। हालांकि 21 माह तक ना तुम जीते ना हम हर की तर्ज पर नगर पालिका परिषद सारनी का संचालन किया जा रहा था लेकिन जैसे ही कथित तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष के माध्यम से कांग्रेस के पार्षद का अपमान किया वैसे ही कांग्रेस के पार्षदों का आत्मसम्मान जग गया और उन्होंने जमकर नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने का कार्य किया है कांग्रेस की प्रतिपक्ष नेता के नेतृत्व में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौपकर जनप्रति निधि के साथ अपशब्द बोला गया इसकी घोर निंदा करने का कार्य किया है।इसके अलावा अध्यक्ष के द्वारा अशोभनीय हरकत एक जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह का कृत्य करना वाकई निंदनीय है।नगर पालिका अध्यक्ष के माध्यम से यदि कांग्रेस के पार्षद से माफी नहीं मांगी गई तो जिला कांग्रेस के अध्यक्ष के नेतृत्व में नगर पालिका में तालाबंदी करने का कार्य कांग्रेस के पार्षदों के माध्यम से करने का कार्य किया जाएगा।
गंभीर और जनहित के मुद्दों को नहीं उठा पा रहे हैं कांग्रेस के पार्षद
नगर पालिका परिषद सारनी में भाजपा के उपाध्यक्ष शासन की विभिन्न योजना का लाभ ले रहे हैं इसके बाद नगर पालिका परिषद सारनी के कई पीआईसी सदस्य की पत्नी लड़नी बहन गरीबी रेखा सहित विभिन्न योजना का लाभ ले रही है इसके अलावा सत्ता पक्ष के नेता एक काम का दो बार बिल बिना कार्य किए ले रहे हैं इन मुद्दों को कांग्रेस के पार्षदों के माध्यम से उठाना उचित नहीं समझ गया है। शुक्रवार को परिषद में हुई बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष के माध्यम से कथित तौर से कांग्रेस के पार्षद का अपमान किए जाने को इतना तुल दिया गया कि इसका कोई हिसाब नहीं है यदि कांग्रेस के यह पार्षद 21 माह निष्ठा और ईमानदारी के साथ प्रतिपक्ष की भूमिका का निर्वाह करते तो निश्चित तौर से नगर पालिका परिषद सारनी प्रदेश की तीसरी एवं जिले की सबसे बड़ी नगर पालिका परिषद सारनी में भ्रष्टाचार कमीशन खोरी और घटिया निर्माण कार्य चरम सीमा पर नही होता लेकिन इन मुद्दों को कांग्रेस के पार्षदों के माध्यम से ना उठाना तुम्हारी भी जय जय और हमारी भी जय-जय की तर्ज पर नगर पालिका परिषद सारनी को संचालित करने की ओर इशारा करते दिखाई दे रहे हैं।
इनका कहना है
परिषद की बैठक में नपाध्यक्ष के माध्यम से मेरे साथ अपशब्दों का उपयोग किया है जो परिषद के नियमों के विरुद्ध है नपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए
आकाश कुमार पंद्रम छत्रपति शिवाजी वार्ड पार्षद
परिषद की बैठक हर दो माह में होनी चाहिए लेकिन चार माह के बाद बैठक हो रही है और अध्यक्ष के माध्यम से अपना आपा खोकर कांग्रेस के पार्षद के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग किया गया है जिसकी विरोध में नपा के डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस के पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सीएमओ को ज्ञापन सौप ने का कार्य किया है।
आनंद उर्फ पिटीश नागले प्रतिपक्ष नेता कांग्रेस
कांग्रेस के लोगों का काम है कोई भी घटना को बढ़ा चढ़ा कर प्रदर्शित करने का मेरे माध्यम से परिषद में किसी भी पार्षद को अपशब्द नहीं कहा गया है लेकिन कांग्रेस के लोग बेवजह का विवाद एवं मुद्दा खड़ा करने का कार्य कर रहे हैं,सभी पार्षदों की वार्ड में न्याय पूर्वक एवं आवश्यकता के अनुरूप निर्माण का कार्य किया जा रहा है।
किशोर बरदे नगर पालिका अध्यक्ष परिषद सारनी
परिषद की बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष के माध्यम से किसी भी कांग्रेस के पार्षद के साथ अपशब्द का उल्लेख नहीं किया गया है। परिषद की मर्यादा के अनुरूप बैठक आहूत की गई थी और बैठक में चर्चा भी विस्तार पूर्वक किया गया।
सी.के.मेश्राम मुख्य नगर पालिका अधिकारी परिषद सारनी