इंटक यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री बने दलवीर सिंह

इंटक यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री बने दलवीर सिंह

 

सारनी।कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा में आरकेएमएस (इंटक) यूनियन की नई कार्यकारिणी का गठन करने का कार्य किया गया है। आरकेकेएमएस (इंटक) के डब्ल्यूसीएल स्थार के अध्यक्ष एसक्यू जमा के माध्यम से वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक को लिखे गए पत्र क्रमांक आर केकेएमएस/सी/454-473 में बताया गया है कि पाथाखेड़ा क्षेत्र में इंटक यूनियन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। जिसमें सलाह सलाहकार के पद पर मोहम्मद आसिफ खान को नियुक्त किया गया है जबकि एरिया अध्यक्ष के लिए दामोदर मिश्र कार्यवाहक अध्यक्ष के लिए कुतूबूददीन महामंत्री बलबीर सिंह उपाध्यक्ष अतुल सूर्यवंशी को नियुक्त करने का कार्य किया गया है इसके अलावा समिति में अन्य लोगों को भी शामिल करने का कार्य किया गया है। वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड क्षेत्र के इंटक के अध्यक्ष एसक्यू जमा के माध्यम से कार्यकारिणी गठित करने के बाद पाथाखेड़ा क्षेत्र के महामंत्री पद पर बलबीर सिंह की नियुक्ति की गई है उनकी नियुक्ति के बाद उन्होंने कहा कि कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा में कर्मचारियों की समस्या का निराकरण पूर्व की भांति करने का कार्य किया जाएगा और एक बार फिर ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को और पुरानी मार्गदर्शकों को एक साथ जोड़कर इंटक  यूनियन को क्षेत्र में सक्रिय करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्माण करने का कार्य किया जाएगा बलवीर सिंह के महामंत्री बनने के बाद इष्ट मित्रों एवं डब्ल्यूसीएल के कर्मचारियों अधिकारियों ने उन्हें बधाई देने का कार्य किया है।

Leave a Comment