स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डब्ल्यूसीएल प्रबंधन ने किया नीम पौधों का रोपण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डब्ल्यूसीएल प्रबंधन ने किया नीम पौधों का रोपण

पाथाखेड़ा क्षेत्र के सभी भूमिगत खदानों पर किया गया कार्यक्रम

पाथाखेड़ा।वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा के माध्यम से गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय सहित डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा के सभी यूनिटों पर गुरुवार को नीम के पौधों का रोपण करने का कार्य किया गया है।डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा क्षेत्र के पर्यावरण अधिकारी जिगर देसाई ने बताया कि पाथाखेड़ा क्षेत्र के  महाप्रबंधक (संचालन) जे.के.गुप्ता के नेतृत्व मे नीम पौधौरोपण का कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक संचालक जेके गुप्ता ने उपस्थित कर्मचारियों अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है पर्यावरण और स्थानीय वातावरण के अलावा स्थानीय संस्कृति को बचाए रखना और उसे समयसमय पर सहयोग करना यह सभी की जवाबदारी बनती है। बैतूल जिले में सबसे ज्यादा जंगल है और इसकी देखरेख करना भी हमारा दायित्व है जंगलों की वजह से ही ऑक्सीजन की मात्रा और पर्यावरण दोनों संतुलित रहते हैं।वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड पाथाखेड़ा क्षेत्र कि सभी इकाइयों मे  इस अवसर पर नीम के पौधो का रोपण एवं  वितरण का कार्य किया गया। पर्यावरण अधिकारी श्री देसाई ने जानकारी देते हुए बताया कि नीम के पौधों का रोपण करने से ऑक्सीजन की मात्रा ज्यादा मिलेगी और क्षेत्र का माहौल भी बेहतर होगा छतरपुर,तवा परियोजना के अलावा गोद गांव में भी नीम के पौधों का रोपण करने का कार्य डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा के पर्यावरण विभाग के माध्यम से किया जाएगा।नीम पौधरोपण के अवसर पर बड़ी संख्या में डब्ल्यूसीएल के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment