बैकुंठ धाम आश्रम पर धर्म विरोधीओ का हमला
बैनर पोस्टर फड़े आश्रम की कुर्सियों को नुकसान पहुंचा मूर्ति को खंडित करने का किया प्रयास
फोटो कैप्शन सारनी पुलिस मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए
सारनी। ग्राम पंचायत सलैया में स्थित बैकुंठ धाम आश्रम पर कुछ अवांछित तत्वों के माध्यम से रात 8 और 9 बजे के बीच हमला बोलकर आश्रम के बैनर पोस्टर को फढ़ने के अलावा टेबल कुर्सी और सौफा को नुकसान पहुंचा कर मूर्ति को खंडित करने का प्रयास किया गया,लेकिन आश्रम के लोगों के माध्यम से विरोध करने के बाद यह लोग मौके से भाग खड़े हुए बताया जाता है कि इस सभी घटना को अंजाम देने में विजय मोरे नमक व्यक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जा रही है। बैकुंठ धाम आश्रम के संस्थापक सीताराम दादा जी ने बताया कि आठ और नो बजे के बीच आश्रम के सभी लोग भोजन प्रसादी ग्रहण करने में जुटे हुए थे तभी विजय मौर्य नामक व्यक्ति चिल्लाता हुआ गंदी गंदी गालियां देता हुआ आया और आश्रम के सामने लगे
बैनर पोस्टर को फढ़ने के अलावा सौफे को पटक कर महंत गादी पर चढ़कर पोस्ट फढ़ने के अलावा श्रीराम दरबार और हनुमान जी की प्रतिमा को खंडित करने का प्रयत्न किया आश्रम में निवास कर रहे यशवंत रघुवंशी ने बताया कि जब उनके द्वारा इसका विरोध कर विजय मौर्य को पकड़ने का प्रयास किया गया तो विजय मौर्य और उनका एक और साथी सफेद कार में बैठकर सारनी की ओर भाग खड़े हुए इस घटना की संपूर्ण जानकारी सारनी एसडीओपी और आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे को देने के बाद सारनी पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण करने का कार्य किया है। अचानक हुए इस तरह के हमले की वजह से आश्रम में निवास करने वाले लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। आखिर वह कौन लोग हैं जो सनातन धर्म का प्रचार प्रसार और कार्य करने वाले लोगों को डरा धमकाकर भय का माहौल पैदा करने का कार्य कर रहे हैं बैकुंठ धाम आश्रम में हुए औचक इस तरह के हमले की धर्म से जुड़े लोगों के माध्यम से घोर निंदा करते हुए ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग उठने लगी है सनातन धर्म के लोगों के माध्यम से बैकुंठ धाम आश्रम में हुए इस घटना की निंदा कर विरोध प्रदर्शन करने का कार्य भी किया जाएगा।