किसी भी कीमत पर भारतीय स्टेट बैंक शोभापुर को नही होने देंगे स्थानांतरित – रंजीत सिंह
शोभापूर कालोनी की भारतीय स्टेट बैंक को स्थानांतरित करने का मामला तूल पकड़ा
वेकोलि पाथाखेडा और भारतीय स्टेट बैंक शोभापुर के बीच भूमि विवाद
सारनी। वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा और भारतीय स्टेट बैंक के बीच भूमि विवाद के कारण भारतीय स्टेट बैंक ने बैंक शाखा के लिए व्यवसायिक भवन की आवश्यकता के जारी निविदा से क्षेत्र वासियों को ज्ञात हुआ की एसबीआई शोभापुर कालोनी से विस्थापित होकर बगडोना स्थानांतरित होने वाली है। स्थानीय कालीमाई व्यापारी संघ ने जिसकी घोर आलोचना की और वेकोलि पाथाखेडा और भारतीय स्टेट बैंक शोभापूर से बैंक स्थानांतरित नही करने की बात कही है। विधायक प्रतिनिधी रंजीत सिह ने कहा की शोभापुर कालोनी में 6 वार्ड में बड़ी सख्या में कामगार व गैर कामगार निवास करते है शोभापुर एसबीआई वेकोलि पाथाखेड़ा क्षेत्र की केंपस ब्रांच है वेकोलि के आग्रह पर ही एसबीआई द्वारा शोभापुर और पाथाखेड़ा में अपनी ब्रांच खोली गयी थी बड़ी संख्या वेकोलि के कर्मचारीयों के बैक खाता आज भी शोभापुर कॉलोनी की एसबीआई ब्रांच में है। वहीं स्थानीय व्यापारियों और गैर कामगारों का भी बैंक व्यवहार भारतीय स्टेट बैंक शोभापुर की शाखा से होता है वेकोलि पाथाखेड़ा और भारतीय स्टेट बैंक शोभापुर कॉलोनी के बिच कोई भी विवाद हो उसकी आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के माध्यम से मध्यस्थता कराकर बैंक को स्थानांतरित होने से रोकने का पूरा प्रयास किया जाएगा। कालीमाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश हारोड़े, सचिव प्रकाश शिवहरे भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक देवेंद्र सोनी द्वारा भारतीय स्टेट बैंक शोभापुर कॉलोनी भारतीय स्टेट बैंक आंचलिक मैनेजर बैतूल और वेकोलि महाप्रबंधक पाथाखेड़ा से चर्चा कर बैंक को यथा स्थान निर्माण कार्य किए जाने की अनुमती दिए जाने की मांग की गई है।