किराना व्यापारी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर जान माल की लगाई गुहार

किराना व्यापारी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर जान माल की लगाई गुहार

वीर सिंह रघुवंशी ने सार्वजनिक स्थान पर तलवार से काटने की दी धमकी

सारनी। कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा में लगातार जान से मारने की धमकी और लोगों को नुकसान पहुंचाने की गतिविधियां बढ़ते जा रही है। इसी तारतंभ में 8 अप्रैल को सुबह शोभापुर कॉलोनी में निवास करने वाले शिव शंकर नरवरे रामदास नरवारे ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर वीर सिंह रघुवंशी सहित 8 से अधिक लोगों के खिलाफ जान से मारने एवं जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। दोनों भाइयों ने बताया कि एसडीपी कार्यालय बैतूल में बुलाकर एसडीओपी के समक्ष तलवार से काटने की धमकी वीर सिंह और उनके अन्य लोगों के माध्यम से देने का कार्य किया गया था। जिसे आहत होकर दोनों भाइयों ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत देकर बताया कि बगडोना के मोनू हार्डवेयर दुकान के सामने शिव शंकर पिता नाथू नरवरे को वाहन रोककर दोनों भाई की लाश गिरने की धमकी वीर सिह रघुवंशी के माध्यम से दी गई है। रामदास नरवारे ने बताया कि यह आठ से अधिक लोग हैं इनके माध्यम से मानसिक शारीरिक आर्थिक परेशान करने का कार्य कर रहे हैं जिसमें वीर सिंह रघुवंशी मुख्य है। उन्होंने बताया कि इनके तालुका बदमाश किस्म के लोगों से हैं जिसकी वजह से दोनों भाइयों को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए उनके साथ में गुड्डू रघुवंशी,जगदीश रघुवंशी,उमेश बगरिया सहित अन्य लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करके भय मुक्त करने की मांग की गई है। रामदास नरवर ने पुलिस अधीक्षक एवं सारनी थाना प्रभारी को दिए गए आवेदन में स्पष्ट रूप से बताया है कि उनके साथ किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी संपूर्ण जवाब दे ही वीर सिंह रघुवंशी एवं उनके साथियों की होगी।

Leave a Comment