40 लाख रुपए की छात्रवृत्ति का लाभ ले पहुंचे 423 विद्यार्थी
पूरनलाल सोनी शिक्षा समिति पार्ट टू के तहत 23 मार्च को करेगी दूसरी बार परीक्षा
सारनी।पीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में अध्ययनरात एवं एडमिशन लेकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) के रूप में 40 लाख रुपए की सहायता दिए जाने का निर्णय पूरनलाल सोनी शिक्षा समिति के माध्यम से लिया गया है।इसको लेकर 50 प्रश्नों का एक चिन्हित परीक्षा 17 मार्च को सुखाढाना में सुबह 11 बजे से से संपर्क कराएगी इस परीक्षा में 423 विद्यार्थियों ने भाग लेकर इस परीक्षा का सफल बनाने का कार्य किया है।चिन्हित परीक्षा में भौरा,सुखतवा,शाहपुर, रानीपुर,घोड़ाडोगरी, बगडोना,शोभापुर, पाथाखेड़ा,सारनी,सीता कॉमथ,छुरी सहित अन्य गांव के विद्यार्थियों ने भाग लेने का कार्य किया है।
पूरनलाल सोनी शिक्षा समिति के माध्यम से विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने के लिए निशुल्क वाहन की भी सुविधा परीक्षा के दिन उपलब्ध कराने का कार्य किया गया।पूरनलाल सोनी शिक्षा समिति के अध्यक्ष लोकेश सोनी के माध्यम से जानकारी देते हुए बताएं की कक्षा दूसरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के सभी छात्र इस चिन्हित परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं 695 छात्रों को 40 लाख रुपए की छात्रवृत्ति स्कूल फीस के रूप में दी जाएगी,उन्होंने बताया कि समिति द्वारा संचालित विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एवं अन्य विद्यालय से आकर प्रवेश लेकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए यह किसी वरदान से काम नहीं होगा। उन्होंने यह भी बताया कि माता-पिता की मदद के रूप में बच्चे अपनी परीक्षा में 50 प्रश्नों के सही विकल्प चुनकर छात्रवृत्ति का लाभ अर्जित कर सकते हैं।पीएलएस इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष लोकेश सोनी ने बताया कि प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये, ट्यूशन फीस 50 हजार की छात्रवृत्ति चार छात्रों, 25 हजार की छात्रवृत्ति 10 छात्रों को एक लाख की छात्रवृत्ति 50 छात्रों को दी जाएगी इस तरह 100 छात्रों को 7500 रुपए और 500 छात्रों को 3500 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।छात्रवृत्ति परीक्षा में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को दिए जाने का प्रावधान समिति के माध्यम से रखा गया है।उन्होंने बताया कि लगभग 700 विद्यार्थियों को 40 लाख रुपए की सुविधा देकर विद्यार्थियों के अभिभावकों को आर्थिक मदद देने का काम उनकी संस्था के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताएं की परीक्षा रविवार को 17 मार्च सुबह 11 पीएलएस इंटरनेशनल स्कूल सुखाढाना मे आयोजित की जा चुकी है पार्ट टू परीक्षा का आयोजन 23 मार्च को किया जाएगा इस परीक्षा में 50 प्रश्नों के लिए 90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।40 लाख के स्कॉलरशिप के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी 23 मार्च को 11 बजे आयोजित होने वाली 50 प्रश्नों के चिन्हित जवाब देकर इसका लाभ अर्जित कर सकते हैं।श्री सोनी ने बताया कि जिस दिन परीक्षा रहेगी उसे दिन भी यदि विद्यार्थी सुबह 10 बजे आधार कार्ड लेकर स्कूल प्रांगण में उपस्थित होंगे तो उन्हें भी इस प्रति इस स्पर्धा में भाग लेने का औसत दिया जाएगा उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों से अपील की है कि इस स्कॉलरशिप की परीक्षा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर 40 लाख रुपए के वार्षिक स्कॉलरशिप में भाग लेकर अपने अभिभावक को आर्थिक लाभ पहुंचा सकते हैं।