शहर की सुंदरता को पलीता लगा रहे हैं नगर पालिका सारनी के ठेकेदार

शहर की सुंदरता को पलीता लगा रहे हैं नगर पालिका सारनी के ठेकेदार

पुराना ग्रेनाइट लगाए जाने के मामले में काम किया बंद

सारनी।नगर पालिका परिषद सारनी के वार्ड क्रमांक 36 महावीर स्वामी वार्ड के स्वागत द्वार के समीप शहर की सुंदरता बेहतर हो इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद सारनी के माध्यम से आई लव यू बगडोना लिखवाने का कार्य किया गया था।नगर पालिका अधिकारी सी.के.मेश्राम और नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे की सोच थी कि शहर सुंदर हो और इस सोच को धरातल पर उतरते हुए आई लव यू बगडोना का निर्माण कराया गया था और वहां पर शिडिओ का निर्माण किया जाना था उसे पर ग्रेनाइट पत्थर लगाया जाना था लेकिन नगर पालिका परिषद सारनी के वर्ष भर का काम लेने वाले संबंधित ठेकेदार के माध्यम से पुराना ग्रेनाइट पत्थर लगाए जाने का काम शनिवार को शुरू किया गया था। जिसकी शिकायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी कलेक्टर को करने के बाद संबंधित कार्य को रुकवा दिया गया है।बताया जाता है कि जब नगर पालिका परिषद सारनी के माध्यम से ओरिजिनल पत्थर का पैसा दिया जा रहा है तो संबंधित ठेकेदार के माध्यम से पुराना पत्थर क्यों लगाया जाएगा इसे ध्यान में रखते हुए संबंधित इंजीनियर के माध्यम से आई लव यू बगडोना के लगने वाले मार्बल पत्थर का कार्य अभी रुकवा दिया गया है।आश्चर्य की बात तो यह है कि नगर पालिका परिषद सारनी में ठेकेदार 25 से 30 प्रतिशत बिलों पर काम डाल ले रहे हैं और उसके बाद घटिया निर्माण कार्य करने हैं जिसकी वजह से नगर पालिका परिषद सारनी की बदनामी हो रही है वैसे नगर पालिका परिषद सारनी पहले से ही घटिया निर्माण कार्य कमीशन खोरी को लेकर सुर्खियां बटोरता दिखाई दे रहा है। ऐसे में नगर पालिका परिषद सारनी के महावीर स्वामी वार्ड क्रमांक 36 के स्वागत द्वार के समक्ष आई लव यू बगड़ोना पर शनिवार को ठेकेदार के समय के द्वारा पूरना ग्रेनाइट पत्थर लगाया जा रहा था जिसकी वजह से इसकी सुंदरता खराब हो रही थी शहर के जागरूक लोगों के द्वारा इसकी शिकायत मुख्य नगर पालिका अधिकारी और कलेक्टर को करने के बाद या घटिया निर्माण कार्य बंद किया गया है।

इनका कहना है

महावीर स्वामी वार्ड क्रमांक 36 के स्वागत द्वार के समक्ष आई लव यू बगडोना स्थल पर यदि घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है तो संबंधित इंजीनियर को बोलकर इस काम को रोकने का कार्य किया जाएगा।

सी.के.मेश्राम मुख्य नगर पालिका अधिकारी सारनी

Leave a Comment