बगडोना व्यापारी संघ के कार्यकारिणी की घोषणा की गई
एक अध्यक्ष पांच उपाध्यक्ष एक सचिव दो सह सचिव एक कोषाध्यक्ष दो मीडिया प्रभारी दो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी एक प्रवक्ता की हुई नियुक्ति
सारनी।बगडोना व्यापारी संघ का चुनाव होने के बाद बगडोना व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश नायर के माध्यम से बगडोना व्यापारी संघ की कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है।कार्यकारिणी की घोषणा में व्यापारिक अध्यक्ष राजेश नायर के माध्यम से सामाजिक संतुलन बनाए रखने का हर संभव प्रयास किया है।उनके माध्यम से बगडोना व्यापारी संघ की जो कार्यकारिणी घोषित की गई है।उसमें एक अध्यक्ष,पांच उपाध्यक्ष,एक सचिव,दो सह सचिव,एक कोषाध्यक्ष,दो मीडिया प्रभारी,दो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी,एक प्रवक्ता की नियुक्ति की गई है जिसकी संपूर्ण व्यापारियों के माध्यम से भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है इसके अलावा संगठन को दिशा देने के लिए संरक्षक नियुक्त किया गया है जिसमें रवि शंकर मालवी,अनिल रस्तोगी,गजानन मित्तल, जगदीश प्रसाद बग,अमृतलाल साहू,नवल किशोर,शरीफ मोहम्मद कुरेशी,मोहम्मद जलील अंसारी,रमेश सराठे, योगिता सोनी को शामिल किया गया है।
बगडोना व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजेश नायक ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर राजेंद्र वर्मा,किशोर मोहबे,रवि देशमुख,महेंद्र भारती,मोहम्मद ताज को नियुक्ति दी गई है।जबकि सचिव पद पर अमन रस्तोगी,सहसचिव पद के लिए मुकेश सोनारे,समीर मसीद को चुना गया है।कौषाध्यक्ष के लिए राजा जैन, मीडिया प्रभारी के लिए गजेंद्र उर्फ गुड्डू धोटे, सुमित पवार को रखा गया है।संस्कृत कार्यालय प्रभारी के रूप में राघवेंद्र रघुवंशी,अमित सिंह को शामिल किया गया है।जबकि प्रवक्ता के लिए सुब्रमनियम मणी नायडू को रखा गया है।इसके अलावा सदस्यता के लिए ऑटो डीलिंग एवं ट्रेवल्स प्रकोष्ठ,ब्यूटी पार्लर एवं बूटीक प्रकोष्ठ, हेयर सालों एंड मेंस पार्लर,कपड़ा व्यापारी प्रकोष्ठ, किराना जनरल व्यापारी प्रकोष्ठ,मेडिकल एवं क्लिनिक प्रकोष्ठ, रेस्टोरेंट एवं लोज क्लब प्रकोष्ठ,ठेकेदार एवं हार्डवेयर प्रकोष्ठ, इलेक्ट्रॉनिक एवं फर्नीचर प्रकोष्ठ,ऑटो पार्ट्स एवं मैकेनिक प्रकोष्ठ,स्टील फेब्रिकेशन एंड वेल्डिंग प्रकोष्ठ, स्कूल और इंस्टिट्यूट प्रकोष्ठ को शामिल करके सबको बगडोना व्यापारी संघ में स्थान देने का कार्य किया गया है।