जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से करें निराकरण – कलेक्टर
सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में ए ग्रेड अनिवार्य
सारनी।कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व महा अभियान में प्राथमिकता के साथ आवेदकों की शिकायतों का गंभीरता पूर्वक निराकरण करें। उन्होंने कहा कि संभागीय आयुक्त भी राजस्व अभियान की समीक्षा के लिए औचक निरीक्षण पर निकल जाते हैं। लापरवाही के कारण आयुक्त ने कुछ लोगों को निलंबित भी किया है।उन्होंने कहा कि जिले में ऐसी कार्रवाई होती है तो मैं भी कड़ी कार्रवाई ही करूंगा।आप लोग समय सीमा में प्राथमिकता से काम करें। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी जनसुनवाई में वर्चुअली भी जिले के सभी अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे थे।श्री सूर्यवंशी ने कहा कि मैं शीघ्र ही राजस्व महा अभियान के अंतर्गत किए गए लंबित कार्यों की समीक्षा करूंगा। इसके साथ ही टीएल प्रकरणों में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा भी शीघ्र प्रारंभ होगी।
सीएम हेल्पलाइन निराकरण में ए ग्रेड अनिवार्य
कलेक्टर ने कहा कि फरवरी माह से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा समक्ष में और वर्चुअली भी करूंगा।उन्होंने शिकायतों के निराकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। 5 तारीख तक 70 प्रतिशत,10 तारीख तक 75 प्रतिशत,15 तक 80 प्रतिशत और 20 तारीख 85 प्रतिशत तक शिकायतों की निराकरण का लक्ष्य रखें।राजस्व विभाग के लिए विशेष रूप से 10 तारीख तक 85 प्रतिशत निराकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह की राशि
जनसुनवाई में आमला के रानीडोंगरी निवासी जयंत इवने ने आवेदन दिया कि उनकी शादी भावना के साथ 2 मई 2013 को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत हुई थी। शादी के समय उनकी उम्र 22 वर्ष और पत्नी की उम्र 20 वर्ष थी।योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि रुपए 49 हजार उन्हें अभी तक नहीं मिल सकी है।जबकि उनकी शादी पात्र सूची में दर्ज है।जनपद आमला द्वारा भी कार्रवाई ना करते हुए अपात्र बताया गया है।कलेक्टर ने जनपद आमला को विधिवत निराकरण के निर्देश प्रदान करें।