हथियारबंद डकैतो ने तवा वन खदान में बोला धावा की तोडफोड दो लोग हुए घायल
सुरक्षा प्रहरी और सीडीएस ऑपरेटर हुए घायल
सारनी। वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा की भूमिगत खदान तवा वन में 15 से 20 हथियार बंद डकैतो ने धावा बोलकर खदान प्रांगण में जमकर उत्पाद मचाने के अलावा खूब कार्यालय को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया है। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे सुरक्षा प्रहरी प्रकाश यादव के माध्यम से जब इसका विरोध करने का कार्य किया गया तो डकैतों के द्वारा उसे पर फारसे से हमला कर दिया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल अवस्था में उपचार के लिए प्रकाश यादव को वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड पाथाखेड़ा के क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। जबकि हथियारबंद डकैतों के माध्यम से कार्यालय को जो नुकसान पहुंचाया गया उसे कार्यालय की कांच से सीडीएस ऑपरेटर सुनील भादे को भी चोट आई है बताया जाता है की घटना की जानकारी स्थानिक पुलिस प्रशासन को दी गई तब पुलिस की गाड़ी मौके पर आई यह घटना सोमवार रात 8 और 9 बजे के बीच की बताई जा रही घटना स्थल पर जब पाथाखेड़ा पुलिस पहुंची तो पुलिस की गाड़ी पर भी डकैतों के माध्यम से तलवार से हमला बोलते एवं हवा में तलवार को लहराने का कार्य किया गया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की खदान में डकैतो और चोरी करने वाले लोगों के हौसले कितने बुलंद है कि उन्होंने पुलिस की गाड़ी पर भी तलवार चलाना और उन्हें भयभीत करने का प्रयत्न किया गया। आश्चर्य की बात तो यह है कि स्थानिक पुलिस प्रशासन के साथ-साथ वेकोलि प्रबंधन भी इसमें बराबर का दोषी माना जा रहा है। अनेकों बार तवा वन एवं तवा टू खदान पर हथियार बंद डकैतो स्क्रेप चोरों के माध्यम से धावा बोलने का कार्य किया जा चुका है ऐसी स्थिति में वेकोलि प्रबंधन के माध्यम से गण मैन की नियुक्ति नहीं की गई है गनमैन भी ऐसा होना जो डकैतो स्क्रेप चोरों को देखते ही खदान प्रांगण में गोली मार दे लेकिन वेकोलि प्रबंधन की लापरवाही और ढुलमुल रवैया की वजह से भूमिगत खदानों में लगातार स्क्रेप चोरी डकैती की घटना में वृद्धि होती जा रही है। जिसकी वजह से रात्रि पाली चलाने में अब वेकोलि प्रबंधन एवं कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
2 जनवरी को सुरक्षा प्रहरी की हो चुकी है हत्या
वेकोलि प्रबंधन के माध्यम से सुरक्षा प्रहरी ओ को भी ऐसे स्थान पर कार्य पर लगाया जाता है जहां पर एक व्यक्ति से सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा नहीं संभाल जा सकता 2 जनवरी को बंद हो चुके सतपुरा टू खदान के सुरक्षा व्यवस्था का काम कर रहे चंदू उर्फ चंदन मोदी की निर्मल हत्या चार युवाओं ने कर दी थी वह भी इस वजह से की जिस स्थान पर वेकोलि का सुरक्षा प्रहरी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी देख रहा था वहां से उन्होंने उसने अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वाह किया और उसका परिणाम यह हुआ कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा घटना को आज 13 दिन हो गए हैं लेकिन वेकोलि प्रबंधन ने कोई भी इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की है इस वजह से सुरक्षा प्रहरी वेकोलि प्रबंधन के खिलाफ अब सुरक्षा के अलावा कामगार भी सड़क पर उतरने की तैयारी में जुट चुके हैं।