171 मतो से बगडोना व्यापारी सध अध्यक्ष निर्वाचित हुए राजेश नायर
गिनती में आठ राउंड चले और आठो राउंड में नायर रहे आगे
सारनी। बगडोना व्यापारी संघ का चुनाव नव साल के बाद बड़ी पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए महावीर स्वामी वार्ड क्रमांक 36 के हवाई पट्टी पर किया गया। मतदान का दौर बुधवार को सुबह 10:30 बजे से लेकर 3:30 तक आयोजित किया गया।चुनाव के पिटारसीन अधिकारी नन्हे चंद्रवंशी ने बताया कि सतपुड़ा व्यापारी संघ के कुल व्यापारियों की संख्या 387 थी लेकिन 378 व्यापारियों ने अपने मत अधिकार का उपयोग किया है।जबकि 9 व्यापारियों ने इस चुनाव में अपना मत नहीं दिया है।पितासिन अधिकारी ने बताया कि सुबह 10:30 बजे से लेकर 3:30 बजे तक कल 378 मतदाताओं ने अपने मत अधिकार का उपयोग किया है।व्यापारियों के माध्यम से बड़ी निष्ठा और लगन के साथ बगडोना व्यापारी संघ के चुनाव में उत्साह पूर्वक भाग लेने का कार्य किया जा रहा, 4:30 बजे के लगभग चुनाव के परिणाम घोषित किए गए पिटासिन अधिकारी श्री चंद्रवंशी ने बताया कि आठ राउंड में गिनती की गई और ऑठो राउंड की गिनती में राजेश नायर आगे रहे उन्होंने बताया कि बगडोना व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद के लिए दो व्यापारी आमने-सामने थे जिसमें राजेश नायर और चेतन पवार सामने थे।जिसमें 378 मत में से राजेश नायर को 270 मत मिले हैं जबकि चेतन पवार को 99 मत मिले नो मत रिजेक्ट किए गए जिसमें दोनों स्थानों पर सेल के निशान होने की वजह से इन नो मतों को रिजेक्ट करने का कार्य किया गया है।
इस तरह 4:30 बजे के लगभग बगडोना व्यापारी संघ के निर्वाचन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद 171 मतों से राजेश नायर को बगडोना व्यापारी संघ का अध्यक्ष 3 वर्षों के लिए मनोनीत किया गया है।जैसे ही पिटासिन अधिकारी के माध्यम से राजेश नायर को बगडोना व्यापारी संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया वैसे ही व्यापारियों ने गर्मजोशी के साथ राजेश नायर का स्वागत किया फटाके फोड़कर विजय जुलूस निकालकर बगडोना के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश नायर के माध्यम से सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त करने का कार्य किया है। वही बगडोना व्यापारी संघ के चुनाव के लिए प्रतिद्वंद्वी के रूप में खड़े चेतन पवार ने कहा कि व्यापारियों के माध्यम से उनके मत का उपयोग करना और पारदर्शिता के साथ निर्वाचन प्रणाली को निभाना वाकई बेहतर है।उन्होंने कहा कि जब दो लोग मैदान में खड़े होते हैं तो एक को हारना और एक को जीत का सामना करना पड़ता है। बगडोना व्यापारी संघ के चुनाव में उन्हें बहुत सी चीज सीखने को मिली है जो भविष्य में चुनाव लड़ने में यह मिल का पत्थर साबित होगा व्यापारियों का विजय जुलूस निकालने की वजह से पाथाखेड़ा पुलिस की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। बगडोना व्यापारी संघ के चुनाव में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसे देखते हुए सारनी एसडीओपी, सारनी थाना प्रभारी समय पर चुनाव प्रणाली के स्थल का निरीक्षण करने का कार्य किया है।
पार्किंग और सार्वजनिक शौचालय निर्माण करना मेरी पहली प्राथमिकता
नगर पालिका परिषद सारनी के 36 वार्ड का सबसे बड़ा हब सेंटर यदि कोई है तो वह बगडोना है और बगडोना में पार्किंग सुलभ शौचालय जैसी मूलभूत सुविधा नहीं है इन मूलभूत सुविधा को बहाल करवाने नगर पालिका के माध्यम से इस क्षेत्र में लागू करने के लिए उनके माध्यम से हर स्तर पर कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि इस पार्किंग सुलभ शौचालय निर्माण के अलावा सार्वजनिक पार्क निर्माण के लिए वार्ड पार्षद दशरथ सिंह जाट क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे सांसद दुर्गादास उइके को साथ में लेकर बगडोना में यह महत्वपूर्ण सुविधा को बहाल करने के लिए उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।