सोशल मीडिया में हतप्रभ कर देने वाली फोटो के वायरल होते ही अमरवाड़ा एसडीएम ने पहुंचकर बनवाई उचित व्यवस्था
खुले आसमान के नीचे रह रहे गरीब दंपति की सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधि और पत्रकार गणों ने की मदद
अमरवाड़ा ,अमर गिर सोशल मीडिया में हतप्रभ कर देने वाली फोटो के वायरल होते ही अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे ने मौका स्थल पर पहुंचकर बच्ची और उनके परिजनों से मुलाकात करते हुए उनके विषय में जानकारी लेते हुए यथासंभव मदद की बात कही। तो वही समाजसेवियों ने मौके पर पहुंचकर कंबल सहित अन्य व्यवस्थाएं की। बताया जा रहा है कि गरमेटा मंदिर के पास दो छोटी बच्चि जो खुले आसमान में सो रही थी। जिसकी फोटो वायरल होने के बाद एसडीएम हेमकरण धुर्वे अपने दलबल सहित सहित शहर के जनप्रतिनिधि, सामाजिक बंधु एवं पत्रकार गणों ने मौका स्थल पर पहुंचकर उचित व्यवस्था बनवाई साथ ही गरीब दंपति के अमरवाड़ा निवासी होने के चलते हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।