दो बाइक चालकों से परेशान है बगडोना के व्यापारी

दो बाइक चालकों से परेशान है बगडोना के व्यापारी

शाम और सुबह सात तेज गति से चलते हैं मोटरसाइकिल भय का माहौल

सारनी। सतपुड़ा अब tak.com, बगडोना के व्यापारी इन दोनों दो बाइक चालकों से खासे परेशान है,बताया जाता है कि प्रतिदिन शाम 7 बजे और सुबह 7 बजे यह दो बाइक संचालक युवक तेज गति में बगडोना के मुख्य मार्गो से होते हुए ग्राम पंचायत सलैया तक बाइक स्टैंट करते हुए चलते हैं। जिससे गंभीर दुर्घटना होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।बताया जाता है कि आधे घंटे पूर्व यह दोनों बाइक चलने वाले युवकों के माध्यम से तेज गति से बाइक चलाकर ले जाने का कार्य किया गया है। इन दो युवकों के माध्यम से लगातार बाइक तेज गति से चलाई जाने के कारण बगडोना के व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। बताया जाता है कि इन दोनों बाइक चालकों की गति इतनी तेज रहती है कि दुर्घटना होने की संभावना से नजर अंदाज नहीं किया जा सकता ऐसी स्थिति को देखते हुए क्षेत्र के व्यापारियों के माध्यम से पाथाखेड़ा एवं सारनी पुलिस से आग्रह किया गया है कि यह दोनों बाइक चालकों पर ध्यान रखकर इन पर उचित कार्रवाई की जाए ताकि इनकी तेज गति का शिकार होने वाले लोगों को बचाया जा सके।

Leave a Comment