साहस और सूझबूझ की मिसाल है महिला आरक्षक उमा पटेल – सुशील कुमार जैन

साहस और सूझबूझ की मिसाल है महिला आरक्षक उमा पटेल सुशील कुमार जैन

पर्यावरण संस्कृति संरक्षण एवं मानव कल्याण ट्रस्ट ने दिया उमा पटेल को वीरता प्रमाण पत्र

सारनी।चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते समय 35 वर्षीय सुधा पति पप्पू राजपूत का पैर फिसल जाने के साथ डॉ. अंबेडकर एक्सप्रेस की चपेट में सुधा आ गई थी जिसे सूझबूझ और अपनी धैर्य के साथ आरपीएफ आरक्षक उमा पटेल के माध्यम से उक्त महिला को बचाकर सुरक्षित निकालकर सुजालपुर पहुंचने का कार्य किया है।महिला आरक्षक उमा पटेल के साहस भरे कार्य के लिए पर्यावरण संस्कृति संरक्षण एवं मानव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन के माध्यम से उन्हें वीरता प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया इस अवसर पर आरपीएफ अनिल कुमार, सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार,प्रधान आरक्षक सर्वेश सिंह आरपीएफ स्टेशन भोपाल पर उपस्थित रहे सभी लोगों की उपस्थिति में आरक्षक उमा पटेल को वीरता प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया गया है।इस मौके पर सुशील कुमार जैन ने कहा कि हमें आरक्षक उमा पटेल की कर्तव्यनिष्ठा,दक्षता, समर्पण तत्परता पर गर्व हैं।महिला आरक्षक होने के बाद भी किसी महिला के प्रति इस तरह कार्य में समर्पण के साथ किसी की जान बचाना वाकई अपने कर्तव्य का इससे बड़ा दूसरा उदाहरण नहीं हो सकता उन्होंने कहा कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन के जनरल कोच में चढ़ने के दौरान एक महिला यात्री फिसल गई। हालांकि महिला आरक्षक उमा पटेल ने तत्परता दिखाते हुए प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसी महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।उन्होंने कहा कि इस तरह जनहित के कार्य करने वाले किसी भी विभाग के छोटे-बड़े कोई भी कर्मचारी हो उन्हें हमारी संस्था के माध्यम से सम्मानित करने का कार्य लगाता जारी रहेगा इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों उपस्थित रहे।

Leave a Comment