विकास कार्यों को लेकर हर स्तर पर जाने को तैयार – डॉ.योगेश पंडाग्रे

विकास कार्यों को लेकर हरस्तर पर जाने को तैयार – डॉ.योगेश पंडाग्रे

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों ने थामा भाजपा का साथ

सारनी।विधानसभा क्षेत्र में विकास के कार्य अधिक से अधिक करवाने के लिए मैं किसी भी स्तर पर जाने के लिए तैयार हूं मुझे अपनी विधानसभा क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता है।3 वर्षों तक जितना भी विकास कार्य करवाना संभव रहा वह कार्य करवाने का प्रयत्न मेरे माध्यम से किया गया यह उद्गार आमला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रत्याशी डॉ.योगेश पंडाग्रे ने महावीर स्वामी वार्ड क्रमांक 36 में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्ति किया है।उन्होंने कहा कि अधूरे कामों को भी जल्द पूरा करने का उनका लक्ष्य निर्धारित किया जा चुका है।इस अवसर पर रवि देशमुख के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के राजेश रजने सहित दूसरे लगभग 130 से अधिक लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने का कार्य किया है।इस अवसर पर भाजपा के विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे के माध्यम से भाजपा की सदस्यता लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा का गमछा पहनकर उनका पार्टी में स्वागत करने का कार्य किया है।इस अवसर पर महावीर स्वामी वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद दशरथ सिंह जाट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के ही कार्यकाल में बगडोना की मुख्य सड़कों का कायाकल्प हुआ स्ट्रीट लाइट का निर्माण करवाया गया वार्ड में प्रतेक घरों में जलावर्धन योजना के अंतर्गत पानी पहुंचे इसका कार्य करवाया गया इसके साथ कई महत्वपूर्ण कार्य भी भारतीय जनता पार्टी के नपाध्यक्ष, विधायक,सांसद के अर्थक प्रयासों से करवाने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि बगडोना में मोक्षधाम की बड़ी समस्या है जिसका निराकरण भी जल्दी पार्टी के शीर्षक नेताओं के माध्यम से करवाने का कार्य किया जाएगा।इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे उसके बाद डॉक्टर योगेश पंडाग्रे के माध्यम से वार्ड पार्षद दशरथ सिंह जाट के नेतृत्व में संपूर्ण व्यापारियों से जनसंपर्क करने का कार्य किया गया।

 

Leave a Comment