भाजपा प्रत्याशी डॉ पंडाग्रे ने दाखिल किया नामांकन

भाजपा प्रत्याशी डॉ योगेश पंडाग्रे ने दाखिल किया नामांकन

पहले की मंदिर में पूजा अर्चना

सारनी।भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ पत्नी मंजू पंडाग्रे सहित अन्य परिजन एवं विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्ग भी मौजूद थे ।श्री पंडाग्रे ने अपना नामांकन आमला के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीम शैलेन्द्र बडोनिया के पास दाखिल किया।नामांकन दाखिल करने के बाद मतदाताओं ने भी उन्हें बधाइयां दी। डॉ योगेश पंडाग्रे माध्यम से वर्ष 2018 और उसके बाद वर्ष 2023 में दूसरी बार आमला विधानसभा क्षेत्र से अपना भाग्य आजमाने का कार्य कर रहे हैं। सन 1977 से आमला विधानसभा अस्तित्व में आया और अभी तक छह बार भारतीय जनता पार्टी और चार बार कांग्रेस के प्रत्याशी इस विधानसभा क्षेत्र से विजय हुए हैं जबकि परिसीमन 2008 में हुआ और वर्ष 2008 से लेकर अभी तक लगातार भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी यहां से विजय होते चल रहा है इस बार कांग्रेस,बीजेपी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, जयस के उम्मीदवार चुनावी मैदान में है इस वजह से चुनावी समीकरण कैसा होगा इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।

Leave a Comment