फर्जी कम्पनी के नाम से करोड़े के लेनदेन देश विरोधी गतिविधियों के साथ-विधानसभा चुनाव मे हो सकता है उपयोग – रंजीत सिंह
एनजीओ-फाउंडेशन के नाम से हो रहे करोड़ों के लेन देन की हो विस्तृत जांच की उठी माग
सारनी।कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा में एक बार फिर फर्जी कंपनियों की भरर्सी हो गई है।दस वर्ष पूर्व कम समय में पैसा दुगुना करने के नाम पर 150 करोड़ से अधिक का क्षेत्रवासियों को चूना लगाने के बाद फर्जी कंपनियों की स्थापना करके करोड़ों की लेनदेन करना वह भी विधानसभा चुनाव के पहले देश विरोधी ताकत और विधानसभा क्षेत्र में रुपए का गलत उपयोग होने की संभावना से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रंजीत सिंह ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा क्षेत्र आमला को आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश के शिकायत देकर आमला विधानसभा क्षेत्र में फर्जी कम्पनी के नाम से हो रहे करोड़ों के लेन देन की विस्तृत जांच की मांग की है।आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग मध्यप्रदेश को लिखे पत्र में उल्लेख करते हुए कहा की आमला-सारनी क्षेत्र में लम्बे समय से कुछ लोग द्वारा स्थानीय स्तर के गरीब व कमजोर वर्ग के लोगो के खाते खुलवाकर उन खातो में करोड़ो के ट्रांजैक्शन कर रहे है।सम्भावना है की उक्त पैसे का उपयोग आगामी चुनाव व देश विरोधी गतिविधियों में हो सकता है।भाजपा नेता रंजीत सिंह ने बातया की जानकारी है की कुछ दिनो पूर्व मेरठ की पुलिस द्वारा पाथाखेडा क्षेत्र में दबीस देकर तथाकथित मानसिक दिव्यांग सुनिल भारद्वाज को गिरफतार कर पुछताक्ष की जिसमें जमाल व उसके जीजा जुनेद का नाम फर्जी कम्पनी बनाकर 6 जून को 22 करोड़ 3 तीन लाख रुपये आया और उसी दिन करोड़ो का ट्रांजैक्शन कर एकाउंट होल्ड कर दिया गया।उक्त मामले की जांच मेरठ पुलीस द्वारा की जा रही,और उसका मास्टर मांइड जमाल पुलिस के गिफ्त से फरार है जबकि कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा,शोभापुर एवं सारनी आमला में ऐसे कई लोग के खाते खोले गए जिनके खातों से करोड़ो रुपये के लेनदेन हुए। मेरठ पुलिस की कार्यवाही से हड़कम्प मचा हुआ है मामले को रफा दफा करने के लिये संदिग्ध लोग लगे हुए है। अरबो रुपये का लेनदेन किन-किन खातों में हुआ जिनका उपयोग देश विरोधी गतिविधियों एवं चुनाव को प्रभावित करने के लिए लगाया जा सकता है।श्री सिंह ने बताया कि कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के अलावा पुनर्वास के चोपना के 36 गांव में रहने वाले लोगों के माध्यम से अभी भी बांग्लादेश से आवागमन का दौर जारी है।कई बंगलादेश से आये लोगो के राशन कार्ड व आधार कार्ड बनाकर क्षेत्र मे निवास कर रहे है।जिनको चिन्हित किया जाना अति आवश्यक है।इसी तरह पूर्व में भी संदिग्ध बांग्लादेशी युवक को पाथाखेड़ा पुलिस ने गिरफतार कर बांग्लादेश छोड़ा था।इस तरह की कई संदिग्ध घटनाएं व फर्जी लेन-देन पिछले एक वर्ष से बड़े स्तर पर हो रहा है कई विदेशीयों द्वारा बिना भारत सरकार व मध्यप्रदेश सरकार की अनुमती लिए आमला सारनी,पाथाखेड़ा,शोभापुर क्षेत्र में भ्रमण कर धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम कर रहे है। जिससे इस बात से इनकर नही किया जा सकता की राष्ट्र विरोधी ताकतें देश को कमजोर करने के लिए आमला सारनी क्षेत्र का उपयोग कर रहे है और आगामी विधानसभा चुनाव में बड़े स्तर पर एनजीओ और फाउंडेशन के हवाले से पैसे का उपयोग कर चुनाव को प्रभावित किया जा सकता इसी तरह एक वर्ष से क्षेत्र मे चल रही संदिग्ध घटना एवं कार्यक्रम के साथ करोड़ो रुपए के ट्रांजैक्शन की उच्च स्तरीय विस्तृत जांच मुख्य निर्वाचन आयुक्त निर्वाचन आयोग भारत सरकार द्वारा केंद्रीय सतर्कता आयोग व प्रवर्तन निदेशालय से कि जानी आवश्यक है।भाजपा नेता रंजीत सिह ने फर्जी कम्पनी के नाम से हो रहे करोड़े का लेनदेन की जांच मुख्य निर्वाचन आयुक्त निर्वाचन आयोग भारत सरकार व केंद्रीय सतर्कता आयुक्त, निदेशक प्रवर्तन निदेशालय भारत सरकार के साथ जिला कलेक्ट व पुलिस अधीक्षक बैतुल को पत्र लिखकर जाच की मांग की गई है।