लंबे समय से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
संपूर्ण जिले में पुलिस के माध्यम से स्थाई वारंटी धड पकड़ अभियान का किया जा रहा आयोजन
सारनी।संपूर्ण जिले में स्थाई वारंटी धड़ पकड़ अभियान चलने का कार्य किया जा रहा है इसी के अंतर्गत लंबे समय से दो स्थाई वारंट पाथाखेड़ा और नांदिया घाट से फरार चल रहे दो युवकों को पाथाखेड़ा पुलिस ने पकड़ने में सफलता अर्जित की है।सारनी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के व्दारा जिले में स्थाई वारंटी धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अति.पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी,सारनी एसडीओपी रोशन जैन के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी अरविंद कुमरे के निर्देशन में 23 सितंबर को पाथाखेड़ा पुलिस द्वारा 2 स्थाई वारंटी आरोपी गिरफ्तार किया जिसमें पिता प्रताप मार्सकोले निवासी नांदिय घाट, छोटु उर्फ रविंद्र पिता प्यारेलाल भूमरकर निवासी इंदिरा नगर पाथाखेड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपियों को जिला जेल भेज दिया गया है दोनों आरोपियों को घेराबंटी करके पकड़ने वालों में पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी संदीप जाट,एएसआई हरिनारायण यादव, आरक्षक मिथलेश, सैनिक सुभाष सुभाष सिंह रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।