भारतीय स्टेट बैंक का छोटा बड़ा कर्मचारी जन सेवक से कम नहीं – कुंदन ज्योति
एसबीआई ने किया व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का 10 लाख 10 हजार रुपए भुगतान
सारनी।भारतीय स्टेट बैंक के छोटे बड़े कर्मचारी भी जनसेवक से कम नहीं शासन की योजना और बैंक के माध्यम से चलाई जाने वाले सफलतम योजना की जानकारी छुपाना भी किसी अपराध से कम नहीं है,यह बात भारतीय स्टेट बैंक भोपाल के महाप्रबंधक कुंदन ज्योति ने व्यक्ति गत दुर्घटना बीमा का 10 लाख 10 हजार का चेक भारतीय स्टेट बैंक शाखा पाथाखेड़ा में हितग्राही को वितरण करते समय व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि बैंक का हर एक वह छोटा बड़ा कर्मचारी समाजसेवी से कम नहीं शासन की योजना को जो आम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करता है कर्मचारियों अधिकारियों को केवल नौकरी के रूप में अपना कार्य नहीं करना चाहिए बल्कि एक जनसेवक के रूप में भी इसे लेकर इस पर अमल करना चाहिए जिससे शासन की योजना जरूरतमंद लोगों तक पहुत सके।भारतीय स्टेट बैंक शाखा पाथाखेड़ा के प्रबंधक समीर चंदेल ने कहा कि घर से निकले तो पता जेब में रखकर निकालो हादसे चेहरे की पहचान मिटा देते है, क्योंकि मौत एक खबर नहीं होती जिस परिवार का मुखिया आकस्मिक मृत्यु का शिकार होता है उसके पीछे उसके घर परिवार के लोगों की जीविका चलाना बहुत जटिल और कठिन कार्य होता है ऐसे में व्यक्तिगत बीमा कारण उसके जाने के बाद घर परिवार के लोगों को ऑक्सीजन और राहत देने का कार्य होता है,उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा पाथाखेड़ा ने व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का 10 लाख 10 हजार रुपए भुगतान कर पीड़ित परिवार की मदद में सहयोग प्रदान किया है।यह राशि स्व.श्यामलाल सरियाम की पत्नी कमलवती को एसबीआई द्वारा व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के एवज में दी गई है। शाखा प्रभारी श्री चंदेल ने बताया श्यामलाल सरियाम का एसबीआई पाथाखेड़ा में व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा था। उन्होंने बताया कि मार्च माह में सड़क दुर्घटना में उनकी मौत पाथाखेड़ा और बगडोना के बीच हो गई थी। इसके बाद सालाना 500 रुपए के प्रीमियम के एवज में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा पाथाखेड़ा द्वारा 10 लाख 10 हजार रुपए का चेक अतिथियों की उपस्थिति में प्रदान किया है।महाप्रबंधक कुंदन ज्योति,स्टेट बैंक पाथाखेड़ा के शाखा प्रबंधक समीर चंदेल ने खाताधारकों (भारतीय स्टेट बैंक की उपभोक्ताओं) से अपील की है कि व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा उनके माध्यम से किया जाना चाहिए जिससे उनके आकस्मिक निधन के बाद उनके परिवार को राहत मिलेगी जिससे बच्चों के बेहतर भविष्य वैवाहिक कार्यक्रम सहित दूसरे कार्यों में इस राशि का उपयोग किया जा सकता है।उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि एसबीआई के खाताधारक 100,200,500 और 1000 हजार रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा करा सकता है।इसमें खासबात यह है की 100 रुपए के बीमे के एवज में 2 लाख, 200 रुपए के एवज में 4 लाख,500 रुपए के एवज में 10 लाख और 1000 हजार रुपए के एवज में 20 लाख रुपए तक का मुआवजा मृतक के परिवार को मिलता है।यह बीमा सिर्फ और सिर्फ एसबीआई के शाखा में ही होता है।इसीलिए सभी खाताधारकों को इस बीमा का लाभ उठाना चाहिए।इस अवसर पर एसबीआई भोपाल के महाप्रबंधक कुंदन ज्योति,एसबीआई क्षेत्र – 6 बैतूल के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय नायक, मुख्य प्रबंधक परिचालन अमर बाथम,मुख्य प्रबंधक सीएस राजपूत सहित बैंक स्टॉफ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।