बैतूल जिले में आज प्रवेश करेगी कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा
जन आक्रोश यात्रा 11हजार 400 किलोमीटर की दूरी करेगी तय
।। प्रमोद गुप्ता ।।
भोपाल(सतपुड़ा अब tak.com) मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के 18 वर्ष की सरकार में बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,रेत का अवैध उत्खनन,
महंगाई चरम सीमा पर है। इसके अलावा दलित एवं आदिवासी महिलाओं पर दुष्कर्म की घटना में वृद्धि होने की वजह से प्रदेश भर की महिलाएं सुरक्षित नहीं है प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो इसे देखते हुए कांग्रेस के माध्यम से 19 सितंबर से जन आक्रोश यात्रा शुरू की जा रही है।इसको लेकर कांग्रेसियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है यह जानकारी देने का कार्य मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव तिरुपति एरोलू,ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने देते हुए बताया कि 19 सितंबर को जन आक्रोश यात्रा हरदा होते हुए बैतूल जिले के पाठाखेड़ा और शाम 7 बजे के लगभग चिचोली में पहुंचे। कांग्रेस की दोनों नेताओं ने बताया कि यह व्यापक यात्रा राज्य में आगामी प्रत्याशी में सभी 230 विधानसभा क्षेत्र को कवर करते हुए सात अलग-अलग जगह तक जाएगी उन्होंने बताया कि जन आक्रोश यात्रा कल 11हजार 400 किलोमीटर की दूरी तय करेगी पार्टी के सात नेता इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे इन नेताओं में राज्य के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह 1600 किलोमीटर,पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव 1700,किलोमीटर पूर्व मंत्री कमलेश पटेल 1900 किलोमीटर,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह 1400किलोमीटर,पूर्व केंद्र मंत्री सुरेश पचौरी 1400 किलोमीटर, कांतिलाल भूरिया 1700 किलोमीटर और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी 1700 किलोमीटर का सफर इस जन आक्रोश यात्रा में तय करें। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव तिरुपति एरोलू एवं ग्रामीण कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी से अपील की है कि जन आक्रोश यात्रा जी भी विधानसभा जी भी जिले तालुका में प्रवेश कर रही है वहां पर कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी इस जन आक्रोश यात्रा का गर्मजोशी के साथ स्वागत करें जिससे कांग्रेसियों में नई ऊर्जा का संचार हो सके और प्रदेश में भ्रष्टाचार का बेरोजगारी का महंगाई का पर्यायवाची बन चुकी भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंकने में सहयोग प्रदान कर सके।