ग्राम उपसरपंच की सरेआम दादागिरी जयस संगठन की आड़ में गरीब की दुकान तोड़ी
पूजा प्रसादी की दुकान लगाने से आखिर क्यों हो रही है परेशान
।। गोविंद नामदेव ।।
घोड़ाडोंगरी।प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जहा एक ओर गरीबो को रोजगार मुहैया करवाने में लगे है वही दूसरी ओर उप सरपंच दबंगई से लोगो का रोजगार छीन रहे है। जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के बीच में रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।मामला ग्राम पंचायत खारी का है जहाँ जमीन से प्रकट हुए भगवान की शिवलिंग मंदिर के आसपास लोगो द्वारा प्रसादी की दुकान लगाई जा रही जो उपसरपंच को रास नही आ रही है। गांव के ही व्यक्ति जो वर्षों से गांव में निवासरत है। बाहर का बताकर उसे शिकार बनाया जा रहा है। भोले भाले आदिवासी लोगों को भड़काकर जयस की आड़ में गरीब परिवार की सरेआम दुकान तोड़ दिया गई दोबारा दुकान लगाने पर जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है।ग्राम पंचायत खारी में रहने वाले बृजेश ने बताया गया कि मैं पिछले 18 वर्षों से इस गांव में निवास रथ हूं भगवान शिव के मंदिर के पास पान प्रसादी की दुकान लगाना चाहता हूं।
लेकिन कोमल राठौर उप सरपंच नहीं लगने दे रहा है।भोले वाले ग्राम वासियों आदिवासियों को भड़काकर दो बार दुकान उसने जाकर तोड़ दी हमारे द्वारा बार-बार पुलिस को फोन लगाया जा रहा है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। मेरे साथ भविष्य में कोई अनहोनी हो सकती है मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं मैं रोजगार के लिए इन्हें लेकर कहां जाऊं इसी गांव में रहता हूं यही व्यवसाय करूंगा इसके लिए कोमल राठौर जिम्मेदार होगा।बुधवार लगभग 5 बजे सौ लोगों के साथ बड़ी साजिश के तहत कमल राठौर द्वारा दुकान पर जाकर दुकान तोड़ दी गई हमारे द्वारा 100 डायल को 2 बजे सूचना देकर 6 लोगों के नाम जाट रिपोर्ट दर्ज कर चुके हैं। उसके बाद भी पुलिस सिम पर कारवायिका नहीं कर रही है आश्चर्य की बात तो यह है कि बजारहट और ग्रामीण क्षेत्र में दुकान लगाने के लिए कभी ग्राम पंचायत से परमिशन और एसडीएम से अनुमति नहीं ली जाती है लेकिन उसके बाद भी उपसरपंच हमें पंचायत से और एसडीएम से अनुमति लाने की मांग कर रहे हैं और स्थानिक पुलिस भी इनकी हां में हां मिलाने का काम कर रहे हैं पीड़ित ने बताया कि उनके साथ कोई भी बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है यदि उनके साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदार यही लोग होंगे।