सितंबर में पूरे 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, कई काम हो सकते है प्रभावित

सितंबर में पूरे 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, कई काम हो सकते है प्रभावित

आरबीआई के निर्देशों के अनुसार, सभी सार्वजनिक अवकाशों पर बैंक बंद रहेंगे और विशेष राज्य के आधार पर कुछ क्षेत्रीय अवकाश होंगे ,  क्षेत्रीय अवकाश राज्य सरकार द्वारा तय किए जाते हैं। सितंबर में कुल 16 बैंक की छुट्टियां पड़ रही है।सभी बैंक यूजर्स के लिए काम की खबर है। अगर बैंक संबंधित कोई भी काम है तो फटापट पूरा कर लीजिए, क्योंकि अगस्त की तरह सितंबर में भी पूरे 16 दिन बैंक बंद रहने वाले है। इससे कस्टमर्स के बैंकों से जुड़े कामों पर असर पड़ सकता है, हाालंकि ऑनलाइन सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm,इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) सेवाएं जारी रहेगी, लेकिन चेकबुक-पासबुक के कामों पर असर पड़ सकता है।भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की जारी लिस्ट के अनुसार,  अगले महीने में कुल 16 दिन अवकाश रहेगा, इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। सितंबर माह में 4 रविवार है, वही दूसरे व चौथे शनिवार की बैंक में छुट्टी होती है यानी ये 6 छुट्टी तो पूरे देश में तय हैं । इसके अलावा कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में 22 से 24 सितंबर तक लगातार 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। 22 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस पर बैंक बंद रहेंगे। वहीं 23 सितंबर चौथा शनिवार और 24 सितंबर को रविवार है। बैंक बंद रहने के बावजूद ग्राहक कई तरह के कामकाज डिजिटली निपटा सकते हैं।

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी जारी

  • यूपीआई (UPI), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking), इंटरनेट बैंकिंग (Internet Banking) जैसी डिजिटल सेवाओं (Digital Banking) पर बैंक हॉलीडे का कोई असर नहीं होता है।
  • UPI के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं, वहीं कैश विड्रॉल के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM), डिजिटल पेमेंट के जरिए भी अपने काम कर सकते हैं।
    क्रेडिट, डेबिट कार्ड का भी आसानी से यूज कर सकते हैं।
  • पैसों को आप एक खाते से दूसरे खाते में नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं

जानिए सितंबर में कब कब बंद रहेंगे बैंक

  1. 3 सितंबर 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  2. 6 सितंबर, बुधवार- श्रीकृष्णजन्माष्टमी
  3. 7 सितंबर, गुरुवार- जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/श्रीकृष्ण अष्टमी
  4. 9 सितंबर, 2023- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद
  5. 10 सितंबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश ।
  6. 17 सितंबर, 2023- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद
  7. 18 सितंबर, सोमवार – वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी
  8. 19 सितंबर, मंगलवार- गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)
  9. 20 सितंबर, बुधवार – गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)/नुआखाई
  10. 22 सितंबर, शुक्रवार- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
  11. 23 सितंबर, शनिवार- महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिवस
  12. 24 सितंबर, 2023- रविवार के कारण बैंक बंद
  13. 25 सितंबर, सोमवार – श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव
  14. 27 सितंबर, बुधवार – मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन)
  15. 28 सितंबर, गुरुवार – ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मीलादुन्नबी – (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बरा वफ़ात)
  16. 29 सितंबर, शुक्रवार- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा

 

Leave a Comment