बगडोना से दमुआ तक कब सुधरेगी स्टेट लाइट की व्यवस्था

बगडोना से दमुआ तक कब सुधरेगी स्टेट लाइट की व्यवस्था

घटिया सोलर लाइट लगाए जाने की भाजपा के पार्षदों ने की शिकायत

।। प्रमोद गुप्ता ।।

सारनी।नगर पालिका परिषद सारनी के माध्यम से स्टेट हाईवे 43 पर बगडोना के हवाई पट्टी से लेकर दमुआ नाके तक स्टेट लाइट लगाने का कार्य किया गया था पूर्व नगरपालिका परिषद के माध्यम से सोलर लाइट लगाए जाने का परिषद और पीआईसी में निर्णय लेने के बाद वर्तमान परिषद के माध्यम से सोलर पैनल के माध्यम से बगडोना के हवाई पट्टी से लेकर दमुआ तक स्टेट लाइट लगाया गया था लेकिन इसकी गुणवत्ता बेहद खराब और रोशनी ना के बराबर होने की वजह से भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के माध्यम से इस स्टेट लाइट को उतरवाने का कार्य किया था।बताया जाता है कि जिस ठेकेदार को यह काम दिया गया था उस ठेकेदार के माध्यम से निहायती गुणवत्ता हिना लाइट लगाने का कार्य किया गया था जिसकी वजह से भाजपा के पार्षदों ने इसकी लिखित शिकायत की और नगर पालिका परिषद सारनी के माध्यम से स्टेट लाइट को उतार दिया गया था फिर लगभग 3 माह तक लाइट लगाना और उतारने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा लेकिन 24 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बगडोना हवाई पट्टी पर कार्यक्रम है और रात्रि विश्राम भी यही है उनकी व्यवस्था को देखते हुए नगर पालिका परिषद सारनी के माध्यम से आनन-फानन में 60 वाट के एलईडी लाइट लगाने का कार्य किया गया है। अब मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद यह लाइट उतार दिया जाएगा या यथावत रहेगा इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

भाजपा की पार्षद मुख्यमंत्री से नगर पालिका के कार्यों की करेंगे शिकायत

नगर पालिका परिषद सारनी में दो इंजीनियर अपने मन मुताबिक कार्य नगर पालिका में कर रहे हैं इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के माध्यम से लिखित शिकायतकर  इन दो इंजीनियरों का स्थानांतरण नगर पालिका परिषद सारनी से करने की मांग की गई थी।इससे भी आश्चर्य की बात तो यह है कि नगर पालिका परिषद सारनी में शोभापुर पाथाखेड़ा और सारनी में बिजली विस्तारीकरण के कार्य में बड़ा गोलमाल और घटिया निर्माण करवाने का कार्य इंजीनियर के माध्यम से किया गया है। कई ऐसे बिजली की खंबे है जिनकी गारंटी 5 वर्ष की है लेकिन आठ माह में ही उन बिजली के खंभे को साइटिका का गंभीर रोग लगने की वजह से वह अपने मूल स्थान से टेढ़े होते दिखाई दे रहे हैं ऐसी स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी के आधा दर्जन से अधिक पार्षद मुख्यमंत्री से मुलाकात करके नगर पालिका परिषद सारनी में चल रहे भ्रष्टाचार कमीशन खोरी और अनावश्यक निर्माण कार्य पर अंकुश लगाने की मांग करेंगे।अब देखना है कि आमला विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे और उनके इर्द-गिर्द घूमने वाले उनके शिल्पा सलाहकार भारतीय जनता पार्टी के इन पार्षदों पर ढोरे डालने में सफल हो पाते हैं या नहीं यदि भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के माध्यम से नगर पालिका परिषद सारनघ में घटिया निर्माण कार्य और कमीशन खोरी की शिकायत कर दी तो यह समझिए कि प्रदेश स्तर पर इस बात पर मोहर लग गई कि भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से निर्माण कार्य और घटिया निर्माण में 25 से 50 प्रतिशत तक कमीशन लिया जाता रहा है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस के माध्यम से वीडियो भी बॉयलर हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि प्रदेश में निर्माण कार्यों के ए वॉच एवॉज में ठेकेदारों से 50 प्रतिशत तक कमीशन की मांग की जा रही है।

 

Leave a Comment