रानीपुर म्यूजियम में सरदार विष्णु सिंह गोंड एवं गुंजन सिंह शीलूकर की पूजन अर्चना कर आदिवासियों ने निकाली रैली
रानीपुर।विश्व आदिवासी दिवस पर आमढाना,अनकवाढी,मेहकार,रतनपुर,शोभापुर,कतियाकोयलारी,शहीद दर्जनों गांव के आदिवासियों ने बुधवार को रानीपुर थाने के पुलिस म्यूजियम में सरदार विष्णु सिंह गोंड एवं गुंजन सिंह शीलूकर की छायाचित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर उनकी आरती उतारी गई एवं ब्रिटिश सरकार की तानाशाही रवैया की जानकारी पूरे समाज के सामने विस्तार से बतलाई गई एवं ब्रिटिश काल मैं सरदार विष्णु सिंह गोंड एवं गुंजन सिंह सरकार द्वारा लाल थाने में किए गए हमले की यादें साझा की इसके पश्चात पूरे ग्राम में डीजे की धुन पर भव्य रैली का आयोजन किया गया जो कि चौक चौराहे से होकर गुजरी कार्यक्रम में मुख्य रूप से घोड़ाडोंगरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेंद्र कुमार महतो पूर्व सरपंच मदन चौहान,मनोहर उईके, उजल मवासे,शिक्षक शिवराम धुर्वे,भागवत तुमडाम,उपसरपंच धीरेंद्र सिंह ठाकुर पूर्व जनपद सदस्य दिलीप सिंह उईके,देशlपटेल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुल्लाजी नारे सरपंच राजेश सलाम शंभू नरे पूर्व सरपंच मंगलेश बुधराम विश्वकर्मा पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह उईके विजय लाल धुर्वे संतलाल धुर्वे सहित दर्जनों गांव के आदिवासी लोग उपस्थित रहे।