भ्रष्टाचार कमीशनखोरी और जेम की की खरीदी को लेकरनगर पालिका के समक्ष कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन और घेराव मगलवार को
भाजपा शासित नगरपालिका मूलभूत सुविधा को कर रही दरकिनार
सारनी।नगर पालिका परिषद सारनी में भ्रष्टाचार कमीशनखोरी और जेम से लाखों-करोड़ों की खरीदी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जंगी प्रदर्शन एवं नगर पालिका परिषद सारनी का घेराव मगलवार को करने का काम किया जाएगा।कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इलियास,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष किशोर चौहान ने बताया कि नगर पालिका परिषद सारनी में जब से भारतीय जनता पार्टी की नगर सरकार बनी है तब से लगातार भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है।साथ ही नगर पालिका में कमीशन खोरी लगातार बढ़ते जा रही है।
जिसकी वजह से ठेकेदार गुणवत्ता पूर्वक कार्य नहीं कर पा रहे हैं इसके अलावा नगर पालिका परिषद सारनी में बिना प्रस्ताव लिए जेम से लाखों करोड़ों रुपए की खरीदी करके भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं,उन्होंने बताया कि गेम के माध्यम से मनमाने तरीके से खरीदी की जा रही है और खरीदी करने के बाद स्वीकृति लेने का काम किया जा रहा है।इसको लेकर लोकायुक्त सहित विभिन्न जांच एजेंसियों को शिकायत देकर नगर पालिका परिषद सारनी में चल रहे भ्रष्टाचार परमिशन खोरी पर अंकुश लगाने की मांग की जाएगी।इसको लेकर मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के क्षेत्रीय कार्यालय से रैली के जरिए नगर पालिका सारनी कार्यालय का घेराव करने का कार्य किया जाएगा युवा कांग्रेस,सेवादल,एनएसयूआई,पार्षद कांग्रेसी कार्यकर्ता पदाधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर नगरपालिका में चल रहे कमीशनखोरी भ्रष्टाचारी के विरोध में धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।