पुष्प वर्षा कर गाजे-बाजे के साथ बेटी को लाया घर
बेटी के जन्म पर जश्न का माहौल
सारनी।कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 21 में निवास करने वाले कैलाश पाटील के यहां पुत्री का जन्म हुआ पुत्री के जन्म के उपलक्ष में बेटी के मामा एवं उनके घर परिवार के परिजनों के माध्यम से अस्पताल से लेकर घर तक जगह-जगह पुष्प वर्षा कर के बैंड बाजे के साथ अपनी बेटी को घर लाने का कार्य किया है।मगलवार को दिन भर बारिश के बीच अचानक इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 21 में कैलाश पाटिल और उनके मामा नागेश चौकीकर के माध्यम से गाजे बाजे के साथ वार्ड में अपनी बेटी और पत्नी ज्योति पाटील को लेकर प्रवेश की तब यह नजारा किसी थे घर बैठे देखना नहीं हुआ सब लोगो अपने घर से निकल निकल कर कैलाश पाटिल की पुत्री को आशीर्वाद देने में जुट गया।कैलाश पाटिल ने बताया कि वर्तमान परिवेश में कई लोग बेटी के जन्म पर मायूसी का माहौल बनाते हैं लेकिन वह खुश है कि उनके घर लक्ष्मीरुपी उनकी पुत्री का आना हुआ है उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान परिवेश में बेटी बेटों से किसी भी परिस्थितियों में कम नहीं है प्रदेश और केंद्र सरकार के माध्यम से कई जनहित और जन कल्याणकारी बेटियों के लिए योजनाएं चलाई जा रही है और उन योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाने का प्रयास भी उन के माध्यम से किया जाएगा इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 21 में ज्योति कैलाश पाटिल की पुत्री के जन्म की संपूर्ण वार्ड में चर्चा है कि पिता हो तो कैलाश पाटिल की तरह जिसने अपनी बेटी के जन्म पर बैंड बाजे और पुष्प वर्षा के साथ अपनी बेटी को अपने घर लाने का कार्य किया है। बेटी के गृह प्रवेश के अवसर पर चन्द्रकला पाटील,इंदिरा चौकीकर,अंकिता,ईश्वर सहित आसपास के लोग आशीर्वाद देने उपस्थित रहे।