चुनाव में विद्यार्थियों के द्वारा मतदान करना उनका नैतिक अधिकार – नायब तहसीलदार पथोरिया
सारनी एवं चोपना के शासकीय स्कूलों का सोमवार किया निरीक्षण
सारनी।स्कूली विद्यार्थी जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई है वह विद्यार्थी नैतिकता के आधार पर मतदान करके एक साफ-सुथरी सरकार और बेहतर नागरिक होने का प्रमाण देने का कार्य करेंगे यह उद्गार सारनी के नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारनी एवं चोपना के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर 2023 को जिन विद्यार्थियों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है। वह विद्यार्थी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का कार्य कर सकते हैं।मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए विद्यार्थियों को किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है इसकी जानकारी भी नायब तहसीलदार के माध्यम से उपस्थित विद्यार्थियों को देने का काम किया है।सोमवार को नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया ने कक्षा 12वीं के गणित,विज्ञान,कला एवं वाणिज्य सभी चारों संकायों की क्लास में जाकर ऐसे बच्चों की जानकारी ली।श्री पथोरिया ने सबसे विद्यार्थियों को अपना व अपने परिवार के किसी आवश्यक अहर्ता रखने वाले सदस्य का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए ऑन लाइन मतदाता पोर्टल एप के माध्यम से एवं ऑफ लाइन बीएलओ के माध्यम से प्रारूप-6 भरकर नाम जुड़वाने की विधि तथा आवश्यक दस्तावेजों जैसे दो रंगीन पासपोर्ट फोटो,जन्मतिथि के लिए जन्म
प्रमाणपत्र,अंकसूची,पता के लिए आधार कार्ड,समग्र आईडी,राशन कार्ड के बारे में भी बताया गया, एवं मौके पर उपस्थित प्रभारी प्राचार्य वंदना मंडल को बताया कि शाला अभिलेख अनुसार उनके स्कूल में ऐसे जितने भी बच्चे हैं,जिनका जन्म 01 अक्टूबर,2005 के पूर्व हुआ है,उनका नाम,पिता का नाम एवं निवास के गांव सहित सूची दो दिवस में बनाकर दें,ताकि संबन्धित बीएलओ को वह सूची प्रदान कर अतिशीघ्र उन पात्र बच्चों के नाम मतदाता सूची में जुड़ सकें और वह अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। श्री पथोरिया ने गणित एवं कला संकाय के बच्चों कुछ देर पढ़ाया और उनसें कुछ सवाल जबाब भी किये। मौके पर सभी संकायों के कक्षा शिक्षक,राजस्व निरीक्षक माधवराव गायकवाड़,पटवारी देवी प्रसाद कुरील सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी शिक्षक उपस्थित रहे।