भव्य मरोठी ने जीता लकी ड्रा
आरबी मॉल से 499 की खरीदी पर मिला कूलर
बैतूल। मार्केटिंग मैनेजमेंट की श्रंखला में आर बी मिनी मॉल अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक स्कीमें लेकर आया है। इसी स्कीम के तहत मात्र 499 की खरीदी पर ग्राहक को कूलर गिफ्ट किया गया। 499 कि खरीदी आरबी मॉल से की गई थी। वरिष्ठ पत्रकार बलवंत धोटे कि उपस्तिथि में खोले गए लकी ड्रा में भव्य मरोठी का कूपन खुलने पर मॉल के संचालक राजू अनुराग पंवार की उपस्तिथि में भव्य को पुरूस्कार स्वरूप कूलर प्रदान किया गया। आरबी मॉल के संचालक द्वारा समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नई-नई स्कीमें चलाई जाती हैं। और हर माह काफी कम कीमत की खरीदी पर महंगे उपहार अपने ग्राहकों को प्रदान किये जाते हैं।