5 आईपीएल सट्टा और सात सट्टा पट्टी लिखते हुए गिरफ्तार
सारनी पाथाखेड़ा और घोड़ाडोंगरी पुलिस के माध्यम से की गई कार्रवाई
सारनी। पाथाखेड़ा में अवैध तरीके से सट्टा और आईपीएल का सट्टा संचालित होने की जानकारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौहान को मिल रही थी जिस पर उन के माध्यम से बैतूल की टीम को रात 1:30 बजे पाथाखेड़ा के प्रेम नगर में दबिश देने का कार्य किया गया। जिसमें तीन अलग स्थानों पर आईपीएल का सट्टा संचालित करने वाले 5 लोगों को पाथाखेड़ा पुलिस के माध्यम से गिरफ्तार किया गया है। जबकि सट्टा पट्टी लिखते हुए सात लोगों को पुलिस ने 13 हजार 500 की राशि और सट्टा पत्ती सहित दबोचने में सफलता मिली है। सारनी एसडीओपी रोशन कुमार जैन,सारनी थाना प्रभारी रत्नाकर हिगवे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी,सारनी एसडीओपी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में आईपीएल सट्टा लिखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शनिवार को थाना सारनी पर तीन आईपीएल के सट्टा पकड़े गए जिसमें पांच आरोपी हरिओम यादव, हरिओम साहू,सागर पवार,रोहित अग्रवाल, पंकज खड़े द्वारा नगदी राशि 42 हजार,करीबन 55 हजार का ट्रांजैक्शन होना पाया गया।आईपीएल में इनके द्वारा नीलेश् गुड्डू पवार को आईपीएल का सट्टा उतारना पाया गया। जबकि लंबे समय से पाथाखेड़ा में संचालित हो रहे सट्टे के अवैध कारोबार संचालकों पर भी शनिवार को सारनी पुलिस की दृष्टि पड़ी जिसे सट्टा पर्ची लिखने वाले कुल 7 आरोपियों तपन मंडल,दिनेश उर्फ गोलू डगोरिया,संतोष प्रजापति,रोहित अग्रवाल,हरिओम साहू, मनोज बेले,दीपक साहू को रंगे हाथ पकड़ा जिनके कब्जे से सट्टा पर्ची व नकदी 13 हजार 500 विधिवत जप्त किया गया है। उक्त कार्रवाई में थाना सारनी, चौकी पाथाखेड़ा, घोड़ाडोंगरी के अधिकारी व कर्मचारियों का सहयोग रहा है।