आजादी के बाद पहली बार रोजड़ा से बीजाडीही को मिलेगी सड़क की सौगात
एक करोड रुपए की लागत से होगा सड़क निर्माण आज भूमि पूजन
सारनी।जामखोदर पंचायत के बीजदेही वन ग्राम में आजादी के बाद गांव वालों को सड़क की सौगात मिलेगी यहां सडक लगभग एक करोड़ रुपए की लागत से रोझड़ा से बीजादेही ग्राम तक सड़क का निर्माण किया जाएगा जिस का भूमि पूजन करने के लिए मंगलवार को शाम चार बजे आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे बिजादेही पहुंचेंगे। भाजपा ग्रामीण क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे ने बताया कि रोजड़ा से बीजादेही वन ग्राम तक 91 लाख 67 हजार की लागत से यह सड़क का निर्माण कार्य किया जाएगा,उन्होंने बताया कि आदिवासी समाज के लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था और ग्रामीणों के माध्यम से लंबे समय से भी बीजादेही में सड़क की मांग की जा रही थी आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के माध्यम से इस समस्या का निराकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि अब घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के अंतिम गांव बीजादेही के आदिवासी समाज के लोग सारनी,आमला और घोड़ाडोगरी सीधे तौर से मुख्य सड़क से मिलकर आवागमन कर सकेंगे।भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारियों के अलावा रोजड़ा बीजादेही गांव के लोगों से शाम 4 बजे सड़क के भूमि पूजन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। उन्होंने यह भी बताया कि आजादी के बाद बीजेपी गांव में सड़क का निर्माण होगा।