सहेली को काफी वापस देना उसका भाई बना इज्जत का दुश्मन
शोभापुर के तीन युवक चढ़े पुलिस के हत्थे सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला
कोडिंग में शराब मिलाकर घटना को दिया था अंजाम
सारनी।शोभापुर के टाटा कॉलोनी में शुक्रवार शाम 3 बजे से लेकर रात 8 बजे तक एक नाबालिग छात्रा के साथ उसकी सहेली का भाई जोर जबरदस्ती करता रहा और रात 10 बजे शोभापुर स्टॉप पर लाकर छात्रा को छोड़ गया इसकी शिकायत या किसी को जानकारी देने पर छात्रों को जान से मारने की धमकी दी दिया जिसकी वजह से छात्रा भयभीत थी।वहीं दूसरी तरफ परिजन नाबालिग छात्रा को लेकर चिंतित थे जब उन्हें पता चला कि वह शोभापुर बस स्टॉप पर है।तो परिजन मौके पर पहुंचे जहां पर छात्रा ने 3 बजे से लेकर रात 8 बजे तक उसके साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी उसकी दादी और परिजनों को देने का काम किया गया घटना को घर परिवार के लोगों ने गंभीरता से लेते हुए इसकी जानकारी पाथाखेड़ा सारनी पुलिस को दी गई।पुलिस ने इस मामले में बिना किसी देरी के नाबालिग छात्रा की शिकायत पर सहेली की भाई सूरज उर्फ अमन बरनवाल एवं सहबाज,फिरोज के खिलाफ मामला पंजीबद्ध करके उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई थी। सारणी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे के माध्यम से इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी को भी देने के बाद घटना में घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी।थाना प्रभारी श्री हिंगवे ने बताया कि नाबालिक अपने घर से सहेली को काफी वापस करके घर आ रही थी कि रास्ते में पीड़िता सहेली का भाई सूरज उर्फ अमन बरनवाल एवं सहबाज मिले जिन्होंने पीड़िता को जबरदस्ती अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाया और फिरोज मामा के रूम पर ले गए वहां पर पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई उसके बाद शाहबाज और फिरोज मामा सामने के रूम में आ गए,पीछे के कमरे में आरोपी सूरज बरनवाल ने नाबालिक छात्रा से दो बार बिना उसकी मर्जी के दुष्कर्म किया और उसे 6 घंटे से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा और घटना को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी जिससे छात्रा भयभीत हो गई थी।
आरोपियों को पकड़ने में इनकी रहीम महत्वपूर्ण भूमिका
घटना के बाद आरोपी बाहर न भग जाए इसे ध्यान में रखकर तत्काल एक टीम का गठन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी और सारनी एसडीओपी रोशन जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रत्नाकर हिगवे के माध्यम से टीम में प्रधान आरक्षक किशन सैलू,अरविंद सिंह चौहान,हेमंत,आरक्षक रोहित,संदीपा,राहुल रोहित को शामिल करके आरोपी को फरियादी की निशानदेही के आधार पर शोभापुर कॉलोनी में दबिश देकर तीनों आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
इनका कहना है
शोभापुर कॉलोनी में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किए जाने की शिकायत मिलने पर सूरज पिता इंद्रजीत उम्र 19 वर्ष,सहबाज पिता शरीफ खान उम्र 22 वर्ष,फिरोज पिता सलीम खान उम्र 35 वर्ष के खिलाफ धारा 376(2) (एन)376(डीए)376(3) 506 भादवि 5 एल,5जी,6 पास्को एक्ट 3(I)(w)(ii)3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करके रविवार तीनों आरोपी को जेल भेजा गया है।
रत्नाकर हिंगवे थाना प्रभारी सारनी