धन्यवाद कलेक्टर साहब आपने अनाथ बच्चों की सुध ली

धन्यवाद कलेक्टर साहब आपने अनाथ बच्चों की सुध ली

प्रदेश के मामा भांजा भांजीयों के प्रति चिंतित दिखा जीता उदाहरण

प्रमोद गुप्ता
प्रमोद गुप्ता

सारनी।ग्राम पंचायत नूतनडगा के गांव निश्चितपूर में 2 वर्ष पूर्व कोरोना काल के समय में अप्रैल माह 2020 में रविंद्र घरमी में उनकी पत्नी सुभाषिनी घरामी की मौत हो गई थी उनके मौत होने के बाद उनके दो बच्चे 16 वर्षीय रिनीता घरामी और 8 वर्षीय अनुज घरामी के सिर से मां-बाप का साया उठ गया था गांव वाले के आपस में जन सहयोग करके 2 वर्षों से लगातार गांव के लोगों ने इन बच्चों की परवरिश करने का कार्य किया।अखबारो में समाचार प्रकाशित होने के बाद जिले के संवेदनशील कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस के माध्यम से सोमवार को 16 वर्षीय रिनीता घरामी और 8 वर्षीय अनुज घरामी को अपने कार्यालय में बुलाकर उनकी समस्या सुनने के बाद एक घंटे में उनकी सभी समस्याओं का निराकरण कलेक्टर के माध्यम से करने के बाद 16 वर्षीय निनीता घरामी में कलेक्टर को धन्यवाद कलेक्टर साहब कहकर भावुक होकर रोने लगी यह नजारा बैतूल के कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को देखने को मिला। बाल कल्याण समिति के माध्यम से महिला बाल विकास अधिकारी के द्वारा दोनों बच्चों के खाते में  24 हजार की राशि दिलाने का कार्य किया गया। इसके बाद अब सबसे बड़ा कोई सवाल था तो वह यह था कि कक्षा बारहवीं के बाद रिनीता घरामी क्या करेगी अनुज  कहां पड़ेगा लेकिन सोमवार को जब कलेक्टर कार्यालय में गांव के उत्तम वाला,समाजसेवी बसंत सूर्यवंशी,प्रशांत मंडल,प्रमोद गुप्ता के माध्यम से कलेक्टर के समक्ष इन बच्चों की जो समस्या थी उस समस्या को उनके सामने रखने का काम किया।
समस्या बताने के बाद जिले के संवेदनशील कलेक्टर अमरबीर सिंह गैस के माध्यम से तत्काल प्रभाव के साथ दोनों भाई-बहनों के गरीबी रेखा का का कार्ड निर्माण करने के आदेश दिए गए इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ बारिश के पहले इन भाई-बहनों को मिलेगा जिससे बारिश के समय में यह आसानी के साथ अपने घर में रह सकेंगे कक्षा बारहवीं के बाद रिनीता घरामी को नर्सिंग की पढ़ाई करने के लिए संबंधित महिला बाल विकास परियोजना के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जिस पर उन के माध्यम से तत्काल प्रभाव के साथ नर्सिंग की पढ़ाई करने के लिए छात्रा का नाम भेजा गया है। इसके अलावा रिनीता के छोटे भाई अनुज घरामी को छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने का कार्य किया जाएगा और ढाई एकड़ भूमि तत्काल प्रभाव के साथ इन भाई-बहन के नाम पर अर्जित करने को संबंधित विभाग को आदेश दिया गया है।कलेक्टर के माध्यम से इतनी त्वरित कार्रवाई किए जाने की संपूर्ण क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।

समाजसेवी की मेहनत रंग लाई और भावुक हुए ग्रामीण

अप्रैल 2020 में पिता रविंद्र घरामी और मई 2020 में मां सुभाषिनी घरामी की मौत हो जाने के बाद दोनों भाई बहन अनाथ और बेसहारा हो गए थे लेकिन ग्रामीण क्षेत्र निश्चितपूर के लोगों की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है 2 वर्षों तक जन सहयोग करके इन दोनों बच्चों के भरण पोषण का कार्य करना इन ग्रामीणों की जितनी भी तारीफ की कम नहीं है। ग्रामीणों के माध्यम से बगडोना के समाजसेवी बसंत सूर्यवंशी और प्रशांत मंडल के माध्यम से इनकी समस्या को स्थानीय पत्रकारों को बताने का कार्य किया गया और इस बच्चों की समस्या को प्राथमिकता के साथ  समाचार प्रकाशित करने के बाद प्रशासन जागा और प्रशासन के माध्यम से इन दोनों बच्चों की सुध लेने का कार्य किया गया है। इन बच्चों के सर पर छत भी होगी और पढ़ाई की परेशानी भी नहीं होगी और प्रतिमाह जिला प्रशासन के माध्यम से दोनों भाई बहनों को आठ हजार की आर्थिक सहायता मिलेगी जिससे यह दोनों भाई बहन अपना भविष्य सवार सकेंगे।

दयालु हृदय के सम्राट है आमला विधानसभा के विधायक

निश्चिंतपुर गांव के इन दोनों बच्चों की स्थिति से आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे को अवगत कराने का कार्य किया गया है छः अप्रैल को आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे से यह दोनों बच्चों की मुलाकात हुई और उन्होंने दोनों बच्चों को आश्वासन दिया था कि कलेक्टर से मुलाकात करके इनकी समस्या का स्थाई निराकरण किया जाएगा और आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के माध्यम से कलेक्टर को कहकर निश्चिंतपूर गांव के यह दोनों अनाथ बच्चों के प्रति संवेदनशीलता दिखाकर अपने विचार मानव सेवा का परिचय देने का कार्य किया है जिसके प्रति यह दोनों बच्चे उनके अनुकृत रहेंगे।

इनका कहना है

बारिश के पहले प्रधानमंत्री आवास का निर्माण,बच्ची की पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था और उसके छोटे भाई को छात्रावास में रखकर बेहतर शिक्षा देने का कार्य प्रशासन के माध्यम से किया जाएगा,बसत सूर्यवंशी,प्रशांत मंडल, प्रमोद गुप्ता,उत्तम वाला के माध्यम से इन दोनों बच्चों की समस्या प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य किया जिस पर आप लोगों को धन्यवाद

मनवीर सिंह बैस कलेक्टर बैतूल

Leave a Comment