श्री मेंहदीपुर बालाजी की विशाल रथयात्रा संपन्न, समिति ने माना आभार
आज मेंहदीपुर बालाजी जांएगी अर्जियां
बैतूल।हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर बैतूल नगर में श्री मेंहदीपुर बालाजी की रथयात्रा का आयोजन किया गया था। रथयात्रा सायं करीब 5.30 बजे प्रथम महाआरती श्री हनुमान मंदिर,न्यू बैतूल ग्राउंड के सामने प्रारंभ हुई जहां पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल एवं समिति के संरक्षक, वरिष्ठ अधिवक्ता उत्तम कुमार दीक्षित द्वारा की गई।जिसके बाद रथयात्रा में रथ का महिला और पुरूषों ने अलग-अलग रस्सा पकड़ा हुआ था।इस बार पहली बार सुधीर मालवीय एवं टीम द्वारा बैतूल में पहली बार चलित लेजर शो प्रस्तुत किया गया।इसके पीछे अमरावती महाराष्ट्र से आये रूद्रावतार ढोल पथक अपनी विशेष प्रस्तुति दे रहे थे।इसके पीछे बैतूल के प्रसिद्ध विजय बैंड पार्टी पर युवकों का जनसैलाब भक्ति भाव के गीतों पर थिरक रहे थे,इसके पीछे भारत बैंड पार्टी अपनी अलग आर्कषक साज-सज्जा से भक्तों का मन मोह रही थी इसके पीछे बालाजी डी.जे. पर भगवान हनुमान जी तथा बालाजी महाराज के सुमधुर भजन बज रहे थे इसके पीछे एक बड़े से ट्राले पर छोटे-छोटे बच्चे प्रभु श्री राम तथा बालाजी महाराज के गगनभेदी नारे लगा रहे थे इसके पीछे श्री मेंहदीपुर बालाजी का स्वर्ण रथ चल रहा था तथा इसके पीछे मेंहदीपुर बालाजी को चढ़ाया गया भोग का प्रसाद बटवाया जा रहा था।रथयात्रा करीब 12 बजे माता मंदिर पेट्रोल पंप चौक पर समाप्त हुई, जहां माता मंदिर समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था।
स्वर्णिम आभा के रथ ने सबका मन मोहा
लगातार 11 वर्षो से निरंतर निकल रही मेंहदीपुर बालाजी की रथयात्रा में समिति द्वारा विशेष नक्काशी वाला स्वर्णिम रथ तैयार करवाया गया था रथ में 3 चांदी के छत्र भी चढ़ाये गये थे तथा भगवान बालाजी का स्वर्ण रथ सभी भक्तों का मन मोह रहा था।हजारों लोगों ने लगाई मेंहदीपुर बालाजी के दरवार में अर्जी इस वर्ष श्री मेंहदीपुर बालाजी के रथ में करीब 15 हजार से अधिक अर्जियां भक्तों द्वारा लगाई गई हैं। 11वें वर्ष में बालाजी की रथयात्रा में भक्तों का अलग ही उत्साह देखने में आ रहा था दो सौ फीट लंबे रस्सों पर भक्तों द्वारा अपने प्रभु का रथ खींचने का गजब का उत्साह नजर आ रहा था कई बार भक्तों की संख्या देखकर लग रहा था कि अगले वर्ष समिति को रस्सों की लंबाई को और बढ़ाना पड़ेगा।
पांच जगह हुई महाआरती
समिति द्वारा हर वर्ष की तरह पांच जगह महाआरती की व्यवस्था की गई लेकिन बालाजी के भक्तों के परम उत्साह के कारण करीब 20 से अधिक स्थानों पर भगवान मेंहदीपुर बालाजी की आरती सम्पन्न हुई जिसके पश्चात् बालाजी धाम से लाये गये पवित्र छींटे भी बांटे गये। महाआरती तथा यात्रा के दौरान आशीष यादव तथा सुधीर मालवी द्वारा नये-नये आर्कषण से बंदूक से पुष्प वर्षा, पायरो वर्क,पैपर फॉगिंग मशीन से अलग-अलग तरीकों से रथ के आसपास शानदार आतिशबाजी की गई वहीं रथयात्रा की यादों को संजोने के लिये संतोष हजारे एवं टीमतथा तुषाल परदेसी एवं टीम द्वारा ड्रोन, अतिविशेष कैमरों से फोटोग्राफी तथा विडियोग्राफी की गई। अमरावती के रूद्रावतार ढोल,विजय बैंड,भारत बैंड का जलवा करीब 3 किलोमीटर लंबे रूट की रथयात्रा के दौरान अमरावती के रूद्रावतार ढोल पथक का अलग ही आर्कषण रहा लल्ली चौक, शिवाजी चौक,टांगा स्टैंड चौक तथा महाकाल चौक पर अपनी विशेष प्रस्तुती दी गई रूद्रावतार ढोल में 5 से 10 वर्ष के चार बालक-बालिकाओं ने सबका मन मोह लिया वहीं बड़े-बड़े ढोल जब युवक युवती घूम-घूमकर बजा रहे थे तो भक्तों के बीच विशेष आर्कषण बना रहा वहीं बैतूल के प्रसिद्ध विजय बैंड पर जब खुले ट्राले में जब 10 वर्षीय कुनाल जौंधलेकर ने बैंजो पर भजनों की विशेष प्रस्तुती दी और भक्तों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।भारत बैंड के संचालक लोकेश गायकवाड़ का विशेष साज-सज्जा तथा विशेष साउंड के साथ धमाल ग्रुप विशेष आर्कषण का केंद्र रहा।
जगह-जगह हुआ रथयात्रा का स्वागत
रथयात्रा के मार्ग पर श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह रथयात्रा का स्वागत किया भक्तों को पानी,शरबत,ज्यूस, आईसक्रीम,हलवा, पोहा,चने का प्रसाद वितरीत किया गया तथा भक्तों में नई ऊर्जा का संचार होता रहा।आज 09 अप्रैल को मेंहदीपुर बालाजी जायेंगी अर्जियां समिति द्वारा दिनांक 09 अप्रैल को मेंहदीपुर बालाजी जा रहे थे समिति के 35 सदस्यीय दल भक्तों द्वारा भेंट की गई अर्जियां,नगद राशि तथा अन्य सामग्री को मेंहदीपुर बालाजी के धाम में चढ़ाने जा रहे हैं यदि कोई भक्त भी समिति के साथ मेंहदीपुर बालाजी जाना चाहता हैं तो समिति के सदस्यों से संपर्क कर