50 लाख 28 हजार अंशदान और श्रमदान के रूप में किए गए एकत्रित – भारतीय अग्रवाल
जल जीवन मिशन के तहत आईएसए के रूप में किए जा रहे कार्यों की हुई समीक्षा बैठक
सारनी।जटिल परिस्थितियों में भी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर जल मिशन योजना के लिए अनुदान की राशि एकत्रित करने का कार्य किसी जोखिम भरे कार्य से कम नहीं था यह उद्गार ग्राम भारती महिला मंडल के अध्यक्ष भारतीय अग्रवाल के माध्यम से समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किया गया उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में नल जल योजना के विगत माह में संस्था के द्वारा लगभग 36 लाख 67 हजार रुपए अंशदान एवं 13 लाख 60 हजार श्रमदान राशि तीन सौ गांव से संग्रहित किया गया है।जल जीवन मिशन में नल जल योजना के संचालन एवम् संधारण जिला के 10 विकासखण्ड में किया जा रहा हैं।पीएचईडी बैतूल के मुख्य कार्यपालन यंत्री श्री सैकवार के निर्देश के अनुरूप किए जा रहे कार्यों की समापन समीक्षा शुक्रवार को ग्राम महिला मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय शोभापुर में रखी गई थी।जिसमे 10 विकासखण्ड के ग्राम पंचायत के ग्रामों में समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संस्था द्वारा जल जीवन मिशन के कार्यों को पूर्ण करने के लिए एक माह का कार्यकाल बढ़ाया गया है।जिसमे समस्त कार्यकर्ता ने अधिकतम कार्यकाल समय अवधि से एक सप्ताह अधिक कार्यकर सहयोग किया।बैठक में गत 16 माह से संस्था से जुड़कर किए गए कार्यों में क्या क्या उपलब्धि हासिल की सभी कार्यकर्ताओं से बारी-बारी अपने अनुभव बताए,विकासखंड शाहपुर की कार्यकर्ता बरखा नागले ने बताया कि पहले वह ज्यादा लोगो के सामने कुछ बोल नहीं सकती थी पर संस्था से जुड़कर उनमें बोलने का लोगो से बात करने का हौसला बड़ा और बहुत कुछ सीखने को मिला इसी के साथ भूपेंद्र सिंह मैनवे कार्यक्रम समन्वयक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला बैतूल द्वारा जल जीवन मिशन के तहत स्थापित नल जल योजना से शत प्रतिशत नल जल योजना वाले ग्रामों का प्रमाणीकरण करवाना एवं ग्राम पंचायत को हैंडओवर करवाना,जलकर वसूली करवाना ग्रामवासियों के सहयोग द्वारा श्रमदान के माध्यम से अंशदान राशि सुचारू रूप से संकलन करवाने के लिए किए गए कार्यों की सहारना की गई।उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को पुरूस्कार किया गया।जल जीवन मिशन में सहायक क्रियान्वयन संस्था की भूमिका में ग्राम भारती महिला मंडल के द्वारा किए गए कार्यों की राज्य स्तर पर विभाग के अधिकारियों के द्वारा प्रशंसा की गई है।