दिन भर आसमान पर छाए रहे काले बादल तेज हवा के साथ हुई बूंदाबांदी

दिन भर आसमान पर छाए रहे काले बादल तेज हवा के साथ हुई बूंदाबांदी

मौसम विभाग ने 10 अप्रैल तक तेज हवा के साथ बारिश होने की दी है चेतावनी

सारनी।शुक्रवार को सुबह 9 बजे के बाद आसमान पर बादल छा गए दोपहर 12 के बजे के बाद तेज हवाओं के साथ विभिन्न स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश होती रही कहीं बूंदाबांदी हुई तो कहीं तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा मौसम विभाग के माध्यम से 10 अप्रैल तक बारिश होने की चेतावनी दी गई है।मौसम विभाग के अनुरूप ही बारिश का दौर वर्तमान समय में जा रही है।सबसे ज्यादा परेशानी का सामना उन किसानों को करना पड़ रहा है जिन किसानों के माध्यम से उनकी गेहूं की फसल काटकर खेत में बिछाई गई है लेकिन बेमौसम बारिश होने की वजह से वह गेहूं की फसलें गीली हो जा रही है।किसानों का कहना है कि बेमौसम बारिश होने की वजह से गेहूं की चमक भी कम हो गई है जिसकी वजह से पैदावार पर असर पड़ा है गेहूं काले पड़ गए हैं गेहूं को जिस हिसाब से विकसित होना चाहिए था बेमौसम पानी और हवा की वजह से वह गेहूं की फसल विकसित नहीं हो पाई जो किसान आर्थिक रूप से संपन्न थे उन किसानों के माध्यम से बेमौसम बारिश होने के पूर्व गेहूं चना सहित विभिन्न फसलों की कटाई करके उसे बखार में रखने का कार्य किया जा चुका है।लेकिन जो किसान आर्थिक रूप से कमजोर और संसाधन से काफी पिछड़े हुए हैं उन किसानों को ही सबसे ज्यादा फसलों का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Leave a Comment