प्रदेश में गरज के साथ होगी बारिश तापमान में हुआ बदलाव
जाने आईएमडी पूर्व अनुमान
भोपाल। सतपुड़ा डॉट कॉम,मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 8 अप्रैल तक मौसम शुष्क बना रहेगा इसका प्रभाव 10 अप्रैल तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। मध्यप्रदेश में लगातार चल रहे बारिश के का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है,प्रदेश में बीते महीने मार्च के पहले सप्ताह से ही रुक-रुक कर बारिश जारी रही इसी बीच बुधवार को एक बार फिर मौसम विभाग ने मौसम को लेकर चेतावनी जताएं साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्से में बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम बिगड़ने की आशंका जताई है कि आज से मौसम बिगड़ेगा ऐसा अगले तीन-चार दिन तक जारी रहेगा इसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार भोपाल,ग्वालियर,चंबल सागर संभाग के जिले में कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना है इसके अलावा बुधवार को ग्वालियर चंबल भोपाल संभाग के जिले एवं शाहजहांपुर पन्ना छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी जिले में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 8 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेंगे इसका प्रभाव 10 अप्रैल तक प्रदेश के कुछ हिस्से में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।इस दौरान यहां का अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक बढ़ने की संभावना है मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 5 और 6 अप्रैल को बादलों और बारिश का दौर भी आएगा कुछ दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा इसके बाद 10 अप्रैल तक इस गर्मी बढ़ने के आसार है जबकि अप्रैल अंत तक देश भर में गर्मी का असर देखने को मिल सकता है। प्रदेश के भोपाल में तापमान 2.8 डिग्री गिरावट हुई है और 5.9 डिग्री पर पहुंच गया है वहीं ग्वालियर चंबल संभाग के जिले में तापमान 2 से 3 डिग्री तक दर्ज किया गया है।