विधायक पंडाग्रे को मुख्यमंत्री ने दिया महत्व

विधायक पंडाग्रे को मुख्यमंत्री ने दिया महत्व

सीएम बोले सारनी में नई थर्मल यूनिट और सोलर प्लांट भी लगा रहे

660 मेगावाट की सुपरक्रिटिकल इकाई के अलावा सोलर प्लांट की मिलेगी सौगात

सारनी।सोमवार को बैतूल मुख्यालय पर भू अधिकार दिवस के कार्यक्रम में पधारे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बैतूल जिले के एकमात्र भाजपा विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे की मांगों को काफी महत्त्व देने का कार्य किया है।सीएम ने ना केवल अपने भाषण में सारनी में नई थर्मल पावर यूनिट की स्थापना की बात दोहराई अपितु डॉ योगेश पंडाग्रे से व्यक्तिगत चर्चा में भी सारनी में 660 मेगावाट की सुपरक्रिटिकल इकाई की स्थापना के अलावा सोलर प्लांट लगाने की बात भी कही।यह मांगे विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के सर्वोच्च प्राथमिकता क्रम में शुमार रही है।सारनी में 660 मेगावाट के सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट इकाई की स्थापना होने से डॉक्टर योगेश पंडाग्रे को विधानसभा चुनाव में भी समर्थन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।प्रदेश के मुख्यमंत्री की यह घोषणा डॉक्टर पंडाग्रे की राजनीति में भी प्राण फूंकने वाली साबित होगी। हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक रास्ते में भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सारनी में विद्युत इकाइयों की स्थापना के संबंध में विभिन्न मुद्दों को लेकर विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे से चर्चा की और कार्यक्रम स्थल पर अपने संबोधन में भी सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सारनी में विद्युत इकाइयों की स्थापना की बात कही है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सारनी में छः हजार पाच सौ करोड़ की लागत से थर्मल पावर प्लांट की यूनिट लगाई जाएगी जिसके लिए एनटीपीसी ने तकनीकी कार्य आरंभ कर दिया है।इसी तरह सारनी में सोलर प्लांट लगाने की बात भी सीएम ने कही है। मुख्य कार्यक्रम के बाद मंच के पीछे भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान भी सीएम ने विधायक पंडाग्रे की ओर रुख करके कहा कि आपकी तो सभी मांगे पूरी कर दी है।विकास के किसी भी मुद्दे पर कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी।भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विकास के मुद्दे पर कांग्रेस हमारा मुकाबला कर ही नहीं सकती है।विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे भी सीएम के रुख से गदगद नजर आए। उन्होंने अपने संबोधन में सीएम का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैंने सीएम से अपने क्षेत्र के लिए जब भी जो भी मांगा उन्होंने खुले हाथों से दिया है।सारनी में पावर प्लांट स्थापना का मामला हो या सूखाढाना में औद्योगिक क्षेत्र,पाथाखेड़ा मैं बिजली लाइनों के विस्तार का मामला हो या पूरे विधानसभा क्षेत्र में 24 सड़कें स्वीकृत करने का मामला हो मैं मुख्यमंत्री जी तक जब भी जो भी मांग लेकर पहुंचा उन्होंने जनहित में तुरंत ही स्वीकृति दी है।ऐसा संवेदनशील मुख्यमंत्री होना पूरे मध्यप्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है।डॉ पंडाग्रे ने आमला विधानसभा क्षेत्र की जनता सहित पूरे बैतूल जिले की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन भी किया।

Leave a Comment