आज लगेगा जुमडे भवन में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
पेट की समस्या गैस अल्सर सहित विभिन्न बीमारियों का होगा उपचार
सारनी।कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के भारतीय मजदूर संघ के जुमड़े भवन पुराना बाजार पाथाखेड़ा में मां वैष्णवी सेवा समिति एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी के संयुक्त तत्वधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर मंगलवार को 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा इस शिविर में डॉ मनोज अग्रवाल,डॉ प्रतिभा रघुवंशी स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉक्टर रोहित पारातें,डॉक्टर अभिषेक अग्रवाल,डॉक्टर अंकित शर्मा,डॉक्टर मनोज सूर्यवंशी के माध्यम से निशुल्क जांच शिविर का में भाग लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के बाद निशुल्क दवाइयां एवं सुझाव देने का कार्य करेंगे।मां वैष्णो सेवा समिति के उपकार विश्वकर्मा,शिवा गुप्ता ने संपूर्ण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के भारतीय मजदूर संघ बीएमएस के जुमड़े भवन पुराना बाजार में मंगलवार सुबह 11 बजे से 5 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने की अपील की गई है।