अघोषित बिजली कटौती से परेशान है विद्युत नगरी सारनी के लोग
कटौती का टाइमटेबल ना होने के कारण होती है परेशानी
सारनी।कई राज्यों को बिजली देकर घर आंगन और गांव को रोशन करने वाली विद्युत नगरी सारनी के कॉलोनी में इन दिनों अघोषित बिजली कटौती होने की वजह से सारनी शहर के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है विद्युत नगरी सारनी के व्यापारी राजू सोनी ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के माध्यम से अपने मन मुताबिक बिजली का बिल वसूलने का कार्य किया जाता है लेकिन अघोषित बिजली कटौती क्यों की जा रही है।इसकी सूचना विभाग के माध्यम से नहीं दी जाती है।उन्होंने बिजली विभाग के आला अधिकारियों से मांग की है कि बिजली कटौती का शेड्यूल बना कर उपभोक्ताओं के बीच उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए बिजली कटौती के समय व्यापारियों को एवं विद्युत निवासियों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।