भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की सड़क में खुलकर गुंडागर्दी

भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की सड़क में खुलकर गुंडागर्दी

सत्ता और शराब के नशे में व्यवसायी को जमकर पीटा

घोडाडोंगरी पुलिस ने युवा मोर्चा महामंत्री के ऊपर किया मामला कायम

सारनी।शुक्रवार की रात को भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों के माध्यम से एक व्यापारी के साथ मारपीट कर के 45 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम देने का कार्य किया गया है। इस मामले में घोडाडोंगरी पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धारा के तहत मामला पंजीबद्ध करके लूट के मामले की जांच शुरू कर दी है यदि लूट का मामला पाया जाता है तो भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री के खिलाफ लूट का मामला दर्ज होगा जो जिले में भाजपा के मुंह पर तमाचा माना जाएगा।भाजपा में यूथ के बीच काम करने वाली भाजयुमो को रीढ़ की हड्डी माना जाता है और ये कहा जाता है कि चुनाव जीतने के लिए एक माहौल बनाये जाने में युवा मोर्चा की मुख्य भूमिका रहती है लेकिन बैतूल जिले के घोडाडोंगरी में भाजयुमो मण्डल के पदाधिकारी भी माहौल बनाने में लगे है लेकिन ये माहौल ऐसा है जिसे देखकर समाज पर विपरीत असर पड़ेगा और समाज भाजपा के खिलाफ वोट करने में जरा भी संकोच नही करेगा क्योंकि आये दिनों भाजयुमो मण्डल के पदाधिकारियों की कोई न कोई हरकत करने से भाजपा को बचाव की मुद्रा में खड़े रहना पड़ रहा है।ऐसे ही शुक्रवार रात को घोडाडोंगरी में मुख्य मार्ग में बीच सड़क में भाजपा युवा मोर्चा घोडाडोंगरी के मण्डल महामंत्री मुकेश,रोहित और उसके 8 से 10 साथियों ने शराब के नशे में भोपाल के एक व्यवसायी की जमकर पिटाई कर दी भाजयुमो के मण्डल महामंत्री मुकेश के बारे में बताया जाता है कि मुकेश आये दिनों किसी के साथ भी मारपीट का काम करते रहता है और मुकेश द्वारा एक गैंग बनाकर पद का धोस देकर लोगो को डराना धमकाना मुकेश का आये दिनों का काम हो गया है और इस पूरे कारनामे में मुकेश के साथ जिन लोगो का नाम आ रहा है वो भी सभी भाजयुमो के मण्डल या नगर में किसी न किसी पद पर बैठे है और भाजयुमो मण्डल के नेताओ की इस तरह की गुंडागर्दी से एक तरफ जहां लोग भाजपा के खिलाफ जाते नजर आ रहे है वही दूसरी तरफ चौक चौराहे पर ऐसे लोगो को खुला संरक्षण देने वालों को भी लोग जमकर कोस रहे है। शुक्रवार हुई मारपीट की घटना के बाद व्यवसायी ने भाजयुमो के मण्डल महामंत्री और उसके साथियों पर 45 हजार रुपये लूटने का भी गम्भीर आरोप लगाया है युवा व्यवसायी की शिकायत पर घोडाडोंगरी पुलिस ने देर रात्रि तक मुकेश एवम उसके साथियो पर मारपीट का मामला कायम कर लूट की शिकायत की जांच शुरु कर दी है और जल्द ही यदि लूट का मामला सामने आता है तो मुकेश और उसके साथियों पर लूट का मुकदमा कायम कर जेल भेजने की तैयारी पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है।अब सवाल यह उठता है कि आखिर मुकेश किस के दम पर इस तरह की घिनौनी हरकत करके सत्ता में बैठे पदाधिकारी और सरकार को बदनाम करने में जुटा हुआ है जिला संगठन को इसकी जांच करके इन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मुखी ना खानी पड़े हालांकि घोड़ाडोंगरी विधानसभा में भाजपा को इस बार भी सीट निकालने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ेगी और इस तरह का काम किया जाना भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्य की गाथा पर कालिख पोतने के समान दिखाई दे रहा है।

 

Leave a Comment