अंशिका राजेश का आईआईटी में हुआ चयन

अंशिका राजेश का आईआईटी में हुआ चयन

घर परिवार और रिश्तेदारों में उत्साह का माहौल

सारनी। कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 19 में निवास करने वाले संजीव राजेश की पुत्री ने अमरावती से आईआईटी में अपना स्थान बनाने में सफल हुई। अंशिका का आईआईटी में चयन होने पर उनके घर परिवार में बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के छोटे से शहर में से अंशिका राजेश का चयन आईआईटी में हुआ है,जो भारत में सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक है। यह एक बहुत ही कठिन परीक्षा थी और अंशिका ने इसे सफलतापूर्वक पार कर लिया है।अंशिका राजेश ने 5692 रैंक प्राप्त हुई है। अंशिका के पिता संजीव राजेश उनकी बेटी की प्रारंभिक शिक्षा पाथाखेड़ा में ही हुई उसके बाद वह आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल और फिर वहां से महाराष्ट्र के अमरावती जाकर शिक्षक ग्रहण करने का कार्य कर रही थी और वहीं से उन्होंने आईआईटी में अपना स्थान प्राप्त किया है।यह एक बड़ी उपलब्धि है और मुझे यकीन है कि वह आगे भी बहुत अच्छा काम करेगी।अंशिका के बड़े पापा संतोष राजेश ने बताया कि अंशिका शुरू से ही पढ़ने में तेज थी और उसका परिणाम यह है कि उन्होंने आईआईटी के परीक्षा दूसरे प्रयास में पास कर ली। अंशिका का आईआईटी में चयन होने पर उनके परिजन रिश्तेदार और ईस्ट मित्रों का बधाई दिए जाने का ताता लगा हुआ है।

Leave a Comment