श्रम कानून और कलेक्टर दर का गजानन सुरक्षा बल प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया मजाक
230 प्रतिदिन का सुरक्षा प्रहरियों को कर रहे भुगतान जबकि कलेक्टर रेट 389
सारनी।नगर पालिका परिषद सारनी में भ्रष्टाचार कैसे किया जा सकता है और निर्वाचित जनप्रतिनिधि इसमें शामिल हो और भ्रष्टाचार करने का अंदाज बदल जाए तो यह सारनी नगर पालिका भ्रष्टाचार के मामले में प्रयोगशाला से कम साबित होते दिखाई नहीं दे रही है।बताया जाता है कि भोपाल की गजानन सुरक्षा बल प्राइवेट लिमिटेड को नगर पालिका परिषद सारनी के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी 6 माह के लिए सौपा गया है और इसकी निविदा क्रमांक 2023-यूएडी- 320374 होना बताया जा रहा है।बताया जाता है कि नगर पालिका के माध्यम से गजानन सुरक्षा बल प्राइवेट लिमिटेड को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंप गई है लेकिन यह सुरक्षा एजेंसी कलेक्टर दर और श्रम कानून का खुला मजाक उड़ा रही है।बताया जाता है कि श्रम कानून एवं कलेक्टर दर के हिसाब से सुरक्षा प्रहरियों को एक दिन का वेतन 389 प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाना चाहिए लेकिन यह कंपनी के सुपरवाइजर जो नगर पालिका परिषद सारनी के निर्वाचित पार्षद भी होना बताया जा रहा है इनके माध्यम से सुरक्षा प्रहरियों को 220 से 230 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है।आश्चर्य की बात तो यह है कि भ्रष्टाचार की प्रयोगशाला बन चुकी इस नगर पालिका परिषद सारनी में निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष,मुख्य नगर पालिका अधिकारी,विधायक प्रतिनिधि,आमला विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे के माध्यम से भी नगर पालिका परिषद सारनी में हो रहे भ्रष्टाचार में साथ देना जैसे मौन स्वीकृति दे रखी हो। अब देखना है कि गजानन सुरक्षा बल प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से जो सुरक्षा प्रहरियों को केवल 220 प्रतिदिन की दिहाड़ी मजदूरी दी जा रही है उसमें बढ़ोतरी की जाती है या नहीं।
सुरक्षा एजेंसी के खोले गए निविदा का नीलम इंटरप्राइजेज और सुरक्षा सर्विस ने किया विरोध
नगर पालिका परिषद सारनी के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था के लिए निवेदन निकल गई थी और इसकी निविदा क्रमांक 2023/युएडी/ 230374 है और इस निविदा को 8 अगस्त को खोला गया इस निविदा में नीलम इंटरप्राइजेज एंड सिक्योरिटी सर्विस के अलावा चार निविदादार द्वारा भाग लिया गया था लेकिन 8 जनवरी को इसे खोला गया निविदा की मूल्य सूची खोलने के पश्चात निविदा की एक समान दर थी ऐसी स्थिति को देखते हुए नगर पालिका परिषद सारनी के माध्यम से पांचो निविदादारो को बिना बुलाए बिना निविदादार को पत्र जारी किए बगैर स्वयं ही पर्ची डालकर भोपाल के गजानन सुरक्षा बल प्राइवेट लिमिटेड को यह निविदा दे दी गई है, जो मध्यप्रदेश विधि अधिनियम की कंडिका क्रमांक 3.6 के अनुसार एक से अधिक निविदादार की निविदा दरे समान होने की स्थिति में एजेंसी का निर्धारण करने के लिए परिषद का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा लिखा गया था। लेकिन परिषद द्वारा लॉटरी पर्ची डालकर निविदा दर का चयन किया गया एवं किसी भी दूसरे निविदाकर को इसकी सूचना नहीं दी गई। 8 जनवरी को दोपहर एक बजे परिषद द्वारा लॉटरी पर्ची डालकर इस निविदा का चयन एवं निविदा की दरों को ऑनलाइन शाम 7:05 पर पोर्टल पर अपडेट कर दिया गया जो कि न्याय संगत नहीं है।नीलम इंटरप्राइजेज और सिक्योरिटी सर्विसेज के संचालक राजबली सिंह के माध्यम से मुख्य नगर पालिका अधिकारी को लिखित पत्र जारी करके इस निविदा को दोबारा जारी करने की मांग की गई है।यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो नीलम इंटरप्राइजेज एंड सिक्योरिटी सर्विस के माध्यम से कलेक्टर एवं जरूरत पड़ने पर न्यायालय का भी दरवाजा खटखटाना की तैयारी में अभी से जुट गया है अब देखना है कि जिले की सबसे बड़ी एवं भ्रष्ट नगर पालिका इस निविदा को निरस्त करती है या नहीं।