सीएमपीडीआई (रांची) के टेक्निकल डायरेक्टर निजी प्रवास पर पहुंचे पाथाखेड़ा
वरिष्ठ श्रमिक नेता डॉ कृष्णा मोदी डॉ बी.के.राय से की मुलाकात
।। शिवम मोदी ।।
सारनी।कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टिट्यूट लिमिटेड, (सीएमपीडीआई)रांची के टेक्निकल डायरेक्टर अच्युत घटक शनिवार को नागपुर होते हुए वेकोलि पाथाखेड़ा क्षेत्र पहुंचे।जहा उन्होंने क्षेत्र के दिग्गज नेता 94 वर्षीय एटक यूनियन के राष्ट्रीय नेता रहे डॉ कृष्णा मोदी और 79 वर्षीय बीएमएस यूनियन के राष्ट्रीय नेता रहे डॉ बी के राय का उनके निवास पर पहुंच कर स्वास्थ संबंधित जानकारी ली। उसके बाद क्षेत्र की वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा की,अच्युत घटक ने बताया कि मैं पाथाखेड़ा क्षेत्र में अपनी सेवा दे चुका हूं इस क्षेत्र से मेरा बहुत पुराना संबंध रहा है।वही दोनो वरिष्ठ नेताओं से मेरा काफी अच्छे संबंध रहा है जो आजतक चला आ रहा है।श्री घटक ने कहा कि पाथाखेड़ा क्षेत्र ने 80 और 90 के दशक में पूरे कोल इंडिया में अपना नाम स्थापित किया फिर चाहे वेलफेयर,स्पोर्ट्स,कोल प्रोडक्शन हो हर क्षेत्र में पाथाखेड़ा प्रथम स्थान प्राप्त करता रहा।पाथाखेड़ा क्षेत्र से राष्ट्रीय,प्रदेश स्तरीय प्रतिभाशाली युवा निकले जो आज देश में अपने साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन कर रहे है।उन्होंने कहा की क्षेत्र की प्रगति में जितना योगदान मैनेजमेंट का रहा उतना ही इस क्षेत्र के श्रमिक संगठनों का भी है।क्योंकि दोनों के तालमेल और अनुशासन से ही इस क्षेत्र का उद्धार हो सका है।वेकोलि पाथाखेड़ा क्षेत्र के इतिहास में 50 वर्षो से श्रमिको की हक की लड़ाई निरंतर लड़ते आ रहे दोनो श्रमिको नेता डॉ कृष्णा मोदी और डॉ बी के राय ने आज भी संघर्षरत है और कोयला मजदूरों की आवाज बुलंद करते आ रहे है और कोल इंडिया तक मजदूरों को प्रतिनिधत्व करते रहे है।विपरीत विचारधारा होते हुए भी मजदूरों की हक की लड़ाई को दोनो नेताओं ने पहली प्राथमिकता दी है इनके लंबे संघर्ष को कोयला मजदूर हमेशा याद रखेगा। वही दोनो श्रमिक नेताओ ने अच्युत घटक को बधाई देते हुए कमाना की है वे अपने कार्यों में उन्नति आगे बढ़ते रहे।