आज घर-घर बिराजेंगे मां गौरी के ललना

आज घर-घर बिराजेंगे मां गौरी के ललना

सार्वजनिक स्थानों पर एवं घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करने की अंतिम तैयारी

सारनी।मां गौरी के ललना आज(मगलवार को) घर-घर विराजेंगे गणेश चतुर्थी को लेकर अंतिम तैयारी की जा रही है।नगर पालिका परिषद सारनी के अंतर्गत बगडोना, शोभापुर,पाथाखेड़ा और सारनी के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान गणेश की प्रतिमा सार्वजनिक स्थान पर विराजमान करने के लिए सोमवार को अंतिम दिन है।मंगलवार को अतिरिक्त परेशानी ना हो इसे देखते हुए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग भगवान गणेश की प्रतिमा एक दिन पूर्व लेकर जाने का कार्य कर रहे हैं।बगडोना,शोभापुर के भारतीय स्टेट बैंक चौराहा,पाथाखेड़ा में अंबेडकर नगर और सारनी के जय स्तंभ चौक से लेकर शॉपिंग सेंटर तक आनेको स्थान पर भगवान गणेश की प्रतिमा बिक्री के लिए कलाकारों के माध्यम से रखी गई है। इसके अलावा बाहरी क्षेत्र के व्यापारियों के द्वारा भी भगवान गणेश की प्रतिमा बिक्री के लिए भाजपा कार्यालय प्रांगण शॉपिंग सेंटर में लगाने का कार्य किया गया है।शहर में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसे देखते हुए सारनी एसडीपी रोशन कुमार जैन के माध्यम से सारनी थाना प्रभारी अरविंद कुमरे के माध्यम से कई स्थानों पर पॉइंट लगाने का कार्य किया गया है।इसके अलावा शांति समिति की बैठक लेकर सार्वजनिक गणेश प्रतिमा कितने स्थान पर स्थापित होगी इसकी सूची भी पुलिस के माध्यम से तैयार की जा रही है।कुल मिलाकर भगवान गणेश की स्थापना के 10 दिनों तक संपूर्ण शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना रहेगा नगर पालिका क्षेत्र में कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा।

 

Leave a Comment