भौतिक दिन दुनिया से दूर विद्यार्थी कायम करते हैं मिल का पत्थर – मंजू पंडाग्रे
जामखोद्दार पंचायत के बैलून छात्रावास में खाद्य सामग्री और कापी पुस्तक का किया वितरण
।। श्रीमती के.वी गुप्ता ।।
सारनी। सच्चा जीवन और जीवन की सच्चाई अगर कहीं बसी है तो वह ग्रामीण क्षेत्रों में यह बात आमला विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉक्टर योगेश पंडारे की धर्मपत्नी एवं समाज सेवीका मंजू पंडाग्रे ने शिक्षा दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग संपूर्ण भौतिक सुविधाओं को दरकिनार करके अपनी मेहनत और परिश्रम से मिल का पत्थर साबित करने का कार्य करते हैं,चाहे कृषि कार्य हो चाहे शिक्षा का कार्य हो या फिर पढ़ाई का क्षेत्र उन्होंने बताया कि जामखोद्दार के बैलून गांव में कोरकु समाज के विद्यार्थी है और यह समाज के विद्यार्थी पढ़ने में अव्वल है।ऐसे विद्यार्थियों को शासन प्रशासन के माध्यम से हर स्तर पर सुविधा पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है और यही वजह है कि यह विद्यार्थी आज पढ़ाई में अपने आप को शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों के बराबर मान रहे है।इस अवसर पर समाजसेवी का मंजू पंडारे के माध्यम से उपस्थित विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक एवं पेन पेंसिल रबड़ के अलावा खाद्य सामग्री का वितरण करने का कार्य भी किया गया। सारनी ग्रामीण क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष मोहन मौरे ने कहा कि प्रदेश सरकार के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मुहिया करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर समाजसेवीका मंजू पंडारे सुविधाहीन गांव में पहुंचकर विद्यार्थियों से मुलाकात करके उन्हें पढ़ाई में होने वाली परेशानी का समाधान करने का आश्वासन देने का कार्य किया है। यह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है वही मीडिया प्रभारी सपना सोनी ने बताया कि सुविधा हैं और अभाव हैं गांव के विद्यार्थी पढ़ाई के क्षेत्र में बेहतर है और उन्हें प्रशासन के माध्यम से हर सुविधा भी उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है जो प्रशासन और शिक्षा विभाग की व्यवस्था की तारीफ करने से नहीं रोक पर रहा उन्होंने कहा कि गांव में भी शिक्षा विभाग के माध्यम से भवन बनकर बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है जो बड़ी उपलब्धि है।कार्यक्रम के पूर्व सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करके उनका जन्म दिवस शिक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर सानू विनोद सरपंच, संगीता सुखमण सलाम, सुनंदा पाटिल,वंदना पटले,लिखीराम यादव, सरजू कमरे,ढूंडू पवार, बिन्नी राय,मंडल अध्यक्ष मोहन मोरे,आरती पाटिल,अनीता मस्कोले,सीमा धुर्वे, अंबिका साबले सहित बड़ी संख्या में महिलाएं स्कूल का स्टाफ कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित था।