मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शिलाफलकम् का लोकार्पण तिरंगा हाथ में लेकर बनाई मानव श्रृंखला वीरों का सम्मान किया
नगर पालिका ने 16 से 18 अगस्त तक चलाया अभियान, बाइक, साइकिल रैली का निकाली
सारनी।नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान 16 से 18 अगस्त के बीच मनाया गया।इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अभियान के तहत आखिरी दिन 18 अगस्त को शिलाफलकम्(स्मारक)का लोकार्पण किया गया।नए बस स्टैंड के सामने आयोजित कार्यक्रम में वीर पूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश अभियान का आयोजन किया गया।इसके तहत अभियान के पहले दिन 16 अगस्त को पाथाखेड़ा के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम से बाइक रैली का आयोजन किया गया। इसका समापन एक्यूप्रेशर पार्क में हुआ।दूसरे दिन गुरूवार 17 अगस्त को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारनी से तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन किया गया।इसमें सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।रैली का समापन नगर पालिका कार्यालय में एक भव्य कार्यक्रम के साथ हुआ।आखिरी दिन शुक्रवार 18 अगस्त को शॉपिंग सेंटर,बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिला,पुरुषों और बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाई।कार्यक्रम की शुरूआत नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे,विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पार्षद भीम बहादुर थापा,मीना ददन सिंह, पिंटिश नागले,हरिता शांति पाल,गणेश मस्की, प्रवीण सोनी,योगेश बर्डे, संगीता मनीष धोटे, सरिता मनोज वागद्रे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम, महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी संगीता धुर्वे, रश्मि अकोदिया,भाजपा के मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सुधा चंद्रा,पूर्व सैनिक मुन्नालाल कापसे,धीरज सोनी,रूपलाल उइके,मनोहर बिसंद्रे,धनराज बिसदे,दिलीप यादव, सूरजलाल काकोड़िया ने किया। सर्वप्रथम उपस्थित जनों को पंचप्रण की शपथ अध्यक्ष किशोर बरदे ने दिलाई।मुख्य मार्ग पर महिला,पुरूषों और बच्चों ने मानव श्रृंखला तैयार की।शहीदों की याद में बनी शिलाफलकम् (स्मारक) का लोकार्पण अतिथियों ने किया।इस मौके पर वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत वीर नारियों,पूर्व सैनिकों एवं पूर्व पुलिसकर्मियों का शाल,श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।वसुधा वंदन के तहत अमृत वाटिका में बेलपत्र,पारिजात,सिंदूर,शूगर प्लांट, चित्रक,नीम,सतावरी, खैर,अमरूद,लक्ष्मीतरू जैसे औषधीय 75 पौधों का रोपण किया गया।कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका अध्यक्ष,पूर्व सैनिकों एवं अतिथियों ने ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि शहीदों की याद में तैयार स्मारक का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।अमृत वाटिका को और भी सुंदर बनाया जाएगा।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी केके भावसार ने कार्यक्रम का संचालन किया।इस अवसर पर रेवाशंकर मगरदे,मुकेश यादव, विनय मदने,कार्यक्रम प्रभारी एवं सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर,उपयंत्री रविंद्र वराठे,कमलेश पटेल, नितिन मीणा,केएल सोनारे,विनायक बागडे,सुखदेव बोरहपी,दिलीप भालेराव,श्रीपत काटोलकर,गुरूस्वामी एरूलू शिवम डेहरिया,राजेश बगाहे,तीरथ वरकड़े,आरएस सतवंशी,कीर्ति सारवान,योगेश धोटे,लक्ष्मण पंडाग्रे,सुनील सहारे, निराकार सागर,रंजीत डोंगरे,उमेश परते, मुरारी यादव,अनुराग सहगल,संदीप डोंगरे,जीवन बोहित के अलावा जनप्रतिनिधिगण,अधिकारी,कर्मचारी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिकाएं,आम नागरिक और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।