श्री राम मंदिर प्रांगण से निकली शोभा यात्रा शामिल हुए श्रद्धालु

श्री राम मंदिर प्रांगण से निकली शोभा यात्रा शामिल हुए श्रद्धालु

प्रति शनिवार निकलेगी शोभायात्रा

सारनी।विद्युत नगरी सारनी के श्री राम मंदिर प्रांगण से शनिवार को श्रीराम संकीर्तन प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया यह आयोजन प्रति शनिवार को सुबह 5:30 बजे से 8:30 बजे तक शहर के विभिन्न कॉलोनी में स्थापित मंदिरों का भ्रमण करने का कार्य करेगा किया जाएगा साथ ही  शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु के माध्यम से श्री राम कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा यह आयोजन सप्ताह में 1 दिन किया जाएगा श्री राम संकीर्तन समिति के पदाधिकारियों ने शहर के सनातन धर्म के लोगों को इस शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई प्रथम दिन 40 से 50 श्रद्धालु इस शोभायात्रा में शामिल हुए यह शोभा यात्रा श्री राम मंदिर प्रांगण से निकल के पुरानी सारनी में स्थित छोटा मठारदेव मंदिर पर जाकर और फिर वहां पर भजन कीर्तन और आरती करने के बाद दोबारा श्री राम मंदिर प्रांगण में आकर इस शोभायात्रा का समापन किया गया है।शोभायात्रा में रवि सोनी, रेवा शंकर मगरद्रे,बृज मोहन सहगल,संजय सिक्केवाल,विजय पडलक,दशरथ डांगे,रमेश मानकर,हीरालाल यदुवंशी,राजेश राठौर,चंद्रशेखर टैगोर,सीएस वर्मा,पीएल साहू,मुकेश बत्रा,अशोक गुप्ता,विश्वनाथ ठाकरे,राजेश देशमुख,सुंदरलाल बत्रा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।

Leave a Comment